जीत/आगे: बीजेपी+ : 325, सपा+: 54 Others: 5, बसपा: 19
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा मथुरा से जीते।
नोएडा से बीजेपी कैंडिडेट पंकज सिंह जीते
बड़ौत से कृष्णपाल मालिक (बीजेपी) जीते
बलिया(बेलथड़ा रोड) से जीते धनंजय कन्नौजिया (बीजेपी)
बलिया नगर से जीते आनंद (बीजेपी)
आजमगढ़ से जीते दुर्गा प्रसाद (सपा)
अतरौलिया(आजमगढ़) से जीते डॉ संग्राम यादव (सपा)
बरहज से जीते सुरेश तिवारी (बीजेपी)
बागपत से योगेश धामा (बीजेपी) जीते
बदलापुर(जौनपुर) से जीते रमेश चंद्र मिश्रा (बीजेपी)
भाटपार रानी से जीते आशुतोष (सपा)
पथरदेवा से जीते सूर्यप्रताप शाही (बीजेपी)
चिल्लूपार से जीते राजेश त्रिपाठी (बीजेपी)
बांसगांव से जीते विमलेश पासवान (बीजेपी)
गोरखपुर शहर से जीते बिपिन सिंह (बीजेपी)
नौतनवा से जीते अमनमणि त्रिपाणी
तिलोई से मयंकेश्वर सिंह (बीजेपी) जीते
अमेठी से गरिमा सिंह (बीजेपी) जीते
बस्ती सदर से दयाराम चौधरी (बीजेपी) जीते
बांसी से जय प्रताप सिंह (बीजेपी) जीते
बहराइच से रुबाब सैय्यदा (सपा) जीते
बहराइच(बाल्हा) से अक्षयवरलाल (बीजेपी) जीते
सिवालखास(मेरठ) से जीत जितेंद्र (बीजेपी)
सरधना से जीते संगीत सोम (बीजेपी)
मेरठ कैंट से जीते सत्य प्रकाश अग्रवाल (बीजेपी)
मेरठ से जीते लक्ष्मीकांत वाजपेयी
नोएडा(गौतमबुद्धनगर) से जीते पंकज सिंह (बीजेपी)
अनूपशहर से जीते संजय (बीजेपी)
अतरौली से जीते संदीप कुमार सिंह (बीजेपी)
अलीगढ़ से संजीव राजा (बीजेपी) जीते
आगरा कैंट से गिरिराज सिंह धर्मेश (बीजेपी) जीते
आगरा साउथ से योगेंद्र उपाध्याय (बीजेपी) जीते
आगरा नॉर्थ से जगन प्रसाद गर्ग (बीजेपी) जीते
आगरा रुरल से हेमलता दिवाकर (बीजेपी) जीते
अलीगंज(एटा) से सत्यपाल सिंह राठौर (बीजेपी) जीते
अमनपुर से देवेंद्र प्रताप (बीजेपी) जीते
नकुर से इमरान मसूद (कांग्रेस) जीते
असमौली से नरेंद्र सिंह (बीजेपी) जीते
रामपुर से आजम खान (सपा) जीते
मिलक से विजय सिंह (सपा) जीते
यूपी में एसपी की बड़ी हार पर बोले शिवपाल, ये समाजवादियों की नहीं घमंड की हार
यूपी के रूझाने पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा- यूपी में मोदी के कारण बीजेपी की जीत हुई. हम 2019 का चुनाव भी जीतेंगे.
योगी आदित्यनाथ ने कहा- यूपी की जनता सपा-बसपा को पूरी तरह खारिज कर चुकी हैं, उन्हें विकास और सुरक्षा चाहिए.
देवबंद से बीजेपी के ब्रजेश जीते…
भदोही(भदोही) से जीते रविंद्र नाथ त्रिपाठी (बीजेपी)
बदलापुर(जौनपुर) से जीते रमेश चंद्र मिश्रा (बीजेपी)
भदोही(भदोही) से जीते रविंद्र नाथ त्रिपाठी (बीजेपी)
चुनार से जीते अनुराग सिंह (बीजेपी)
बैरिया से जीते सुरेंद्र (बीजेपी)
बांसडीह से जीते राम गोविंद चौधरी (सपा)

यूपी में सामने आया एक दर्दनाक मौत का सच जानकर दहल जाएंगे आप


एजेंसी: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक बहुत ही दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिक लड़की की बूरी तरह से हत्या कर दी गई है. साथ ही इतने पर भी जब हत्यारे का मन नहीं भड़ा तो उसने लड़की के शव पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जला डाला और घटना स्थल से हत्यारा फरार हो गया. जो की अपने आप में एक बहुत ही दिल दहलाने वाली घटना है.

बताया जा रहा है कि सोमवार को समय दोपहर के बाद 4 बजे वाल्टरगंज थाने क्षेत्र की एक 17 वर्षीया लड़की को छोटई नामक युवक ने गला दबाकर जान से मार डाला. छोटई की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है. जोकि मोहम्मदपुर थाना के गणेशपुर टोला का रहने वाला है. लड़की को मौत के घाट उतारने के बाद छोटई ने उस लड़की के लाश को भी जला दिया.

इस संबंध में थाना वाल्टरगंज पर मु0अ0सं0 499/16 धारा 302/201 भादवि बनाम छोटई का अभियोग पंजीकृत किया गया. लड़की के शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल से कराया जा रहा है, जिसकी वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है. साथ ही पुलिस की हत्या के आरोपी छोटई को ढूंढ रही है ताकि उसकी गिरफ्तारी करके उस कड़ी सजा दी जा सके.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: 17tn years girl chhotai murder to a girl up basti valtangang thana