जीत/आगे: बीजेपी+ : 325, सपा+: 54 Others: 5, बसपा: 19
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा मथुरा से जीते।
नोएडा से बीजेपी कैंडिडेट पंकज सिंह जीते
बड़ौत से कृष्णपाल मालिक (बीजेपी) जीते
बलिया(बेलथड़ा रोड) से जीते धनंजय कन्नौजिया (बीजेपी)
बलिया नगर से जीते आनंद (बीजेपी)
आजमगढ़ से जीते दुर्गा प्रसाद (सपा)
अतरौलिया(आजमगढ़) से जीते डॉ संग्राम यादव (सपा)
बरहज से जीते सुरेश तिवारी (बीजेपी)
बागपत से योगेश धामा (बीजेपी) जीते
बदलापुर(जौनपुर) से जीते रमेश चंद्र मिश्रा (बीजेपी)
भाटपार रानी से जीते आशुतोष (सपा)
पथरदेवा से जीते सूर्यप्रताप शाही (बीजेपी)
चिल्लूपार से जीते राजेश त्रिपाठी (बीजेपी)
बांसगांव से जीते विमलेश पासवान (बीजेपी)
गोरखपुर शहर से जीते बिपिन सिंह (बीजेपी)
नौतनवा से जीते अमनमणि त्रिपाणी
तिलोई से मयंकेश्वर सिंह (बीजेपी) जीते
अमेठी से गरिमा सिंह (बीजेपी) जीते
बस्ती सदर से दयाराम चौधरी (बीजेपी) जीते
बांसी से जय प्रताप सिंह (बीजेपी) जीते
बहराइच से रुबाब सैय्यदा (सपा) जीते
बहराइच(बाल्हा) से अक्षयवरलाल (बीजेपी) जीते
सिवालखास(मेरठ) से जीत जितेंद्र (बीजेपी)
सरधना से जीते संगीत सोम (बीजेपी)
मेरठ कैंट से जीते सत्य प्रकाश अग्रवाल (बीजेपी)
मेरठ से जीते लक्ष्मीकांत वाजपेयी
नोएडा(गौतमबुद्धनगर) से जीते पंकज सिंह (बीजेपी)
अनूपशहर से जीते संजय (बीजेपी)
अतरौली से जीते संदीप कुमार सिंह (बीजेपी)
अलीगढ़ से संजीव राजा (बीजेपी) जीते
आगरा कैंट से गिरिराज सिंह धर्मेश (बीजेपी) जीते
आगरा साउथ से योगेंद्र उपाध्याय (बीजेपी) जीते
आगरा नॉर्थ से जगन प्रसाद गर्ग (बीजेपी) जीते
आगरा रुरल से हेमलता दिवाकर (बीजेपी) जीते
अलीगंज(एटा) से सत्यपाल सिंह राठौर (बीजेपी) जीते
अमनपुर से देवेंद्र प्रताप (बीजेपी) जीते
नकुर से इमरान मसूद (कांग्रेस) जीते
असमौली से नरेंद्र सिंह (बीजेपी) जीते
रामपुर से आजम खान (सपा) जीते
मिलक से विजय सिंह (सपा) जीते
यूपी में एसपी की बड़ी हार पर बोले शिवपाल, ये समाजवादियों की नहीं घमंड की हार
यूपी के रूझाने पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा- यूपी में मोदी के कारण बीजेपी की जीत हुई. हम 2019 का चुनाव भी जीतेंगे.
योगी आदित्यनाथ ने कहा- यूपी की जनता सपा-बसपा को पूरी तरह खारिज कर चुकी हैं, उन्हें विकास और सुरक्षा चाहिए.
देवबंद से बीजेपी के ब्रजेश जीते…
भदोही(भदोही) से जीते रविंद्र नाथ त्रिपाठी (बीजेपी)
बदलापुर(जौनपुर) से जीते रमेश चंद्र मिश्रा (बीजेपी)
भदोही(भदोही) से जीते रविंद्र नाथ त्रिपाठी (बीजेपी)
चुनार से जीते अनुराग सिंह (बीजेपी)
बैरिया से जीते सुरेंद्र (बीजेपी)
बांसडीह से जीते राम गोविंद चौधरी (सपा)

इस फेमस एस्‍ट्रोलॉजिस्‍ट की भविष्यवाणी, कोई और नहीं बल्कि इनके सर होगा सीएम का ताज?


यूपी विधानसभा चुनाव अब समाप्त हो गया है. कल वोटों की गिनती होनी वाली है. चुनाव खत्म होते ही जो एग्जिट पोल आए में उनमें बीजेपी को आगे दिखाया गया. जबकि सपा को दुसरे और बसपा को तीसरे स्थान पर दिखाया गया है. एक ओर जहां बसपा को इससे पहले एक फेमस एस्‍ट्रोलॉजिस्‍ट ने अपने भविष्यवाणी में कहा था कि इस बार अखिलेश नहीं बल्कि सपा मुखिया मायावती प्रदेश की नई मुख्यमंत्री बनेंगी.

आपको बता दें कि भविष्यवाणी करने वाले एस्‍ट्रोलॉजिस्‍ट का नाम गौरव मित्तल है. जिन्होंने दिल्ली चुनाव के दौरान यह कहा था कि दिल्ली के नये मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवाल होंगे और यह बात बिल्कुल सही साबित हुई. गौरव मित्तल ने बताया है कि मायावती के सितारे अगले साल मार्च 2017 में एक लय में रहेंगे. साथ ही उनके सितारे राजयोग के लिए भी प्रबल रहेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि मार्च महीने में शनि देव की साढ़े साती चलने लगेगी. इसके बात बसपा के लिए पूर्ण बहुमत पाना काफी मुश्किल साबित होगा.

गौरव मित्तल के मुताबिक मायावती की उम्र का अंक 8 है, जो शनि से जुड़ा हुआ है. पर फिर भी मायवती किसी पार्टी के समर्थन से सत्ता में वापस आ सकती है. गौरव ने यह कहा कि विशेष ज्योतिष अंक वाले उम्‍मीदवार विधानसभा चुनाव में बसपा के लिए जीत का रास्ता खोल सकते हैं. ऐसे उम्मीदवार मायवती के लिए भाग्यशाली साबित हो सकते हैं जिनका शुभ अंक उसके चुनाव क्षेत्र के नाम और नंबर से मिलता हो क्योंकि ऐसे कैंडिडेट की चुनाव में जितने की संभावना काफी अधिक होती है. हालांकि मायवती यूपी की अगली सीएम बन पाती है कि नहीं इसके लिए कल का इंतजार करना होगा.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

.

Tagged with: astrologist gaurav mittal

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *