बीजेपी द्वारा सीएम की दावेदारी से हटा दिया गया इस बड़े नेता का नाम, तजुर्बा के आधार पर ये बन सकते हैं….!
— March 7, 2017
Edited by: admin on March 7, 2017.
यूपी में 300 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने नतीजे आने से पहले ही अपनी पार्टी से होने वाले मुख्यमंत्री चेहरे की तलाश शुरू कर दी है. वैसे तो बीजेपी यह कहती रही है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने आप में मुख्यमंत्री चेहरा है. लेकिन बीजेपी ने इस लिस्ट में कुछ ही नेताओं को जगह दी है. जिनमें मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री महेश शर्मा, महंत योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, रेल राज्यमंत्री मनोज सिंह और दिनेश शर्मा को प्राथमिकता मिली है.
बताया जा रहा है कि इससे पहले कैबिनेट मंत्री महेश शर्मा को सीएम के रूप में देखे जाने की चर्चा जोड़ों पर थी. पर अब बीजेपी ने इनका नाम सीएम की दावेदारी से हटा दिया है. सूत्रों की माने तो भले ही महेश शर्मा का कद राजनीति में बड़ा है लेकिन संघ और पार्टी किसी दुसरे उम्मीदवार को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. सूत्रों का यह कहना है सीएम के दावेदारों की सूची में केशव प्रसाद मौर्य का नाम सबसे आगे चल रहा है. संघ भी इस बात को मान रही है.
कहा जा रहा है कि मौर्य की उम्र और तजुर्बे को देखते हुए बीजेपी इनके पक्ष में फैसला ले सकती है. पर इस बात को पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि इस लिस्ट में शामिल अन्य नेताओं के समर्थकों की संख्या भी काफी है. जिस पर बीजेपी अभी विचार कर रही है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply