बसपा ने दो बड़े ब्राह्मण नेताओं को पार्टी से निकाला
— February 10, 2016इलाहाबाद. बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में अपने दो बड़े ब्राह्मण नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. निकाले गए नेताओं में शामिल हैं पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया और उनके छोटे भाई पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया जो पूर्व विधायक जवाहर यादव की हत्या के आरोप में नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं.
बताया जा रहा है कि इन दोनों पर 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद से ही पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप लगते रहे थे. इससे सम्बंधित जानकारी आज जोनल कोआर्डिनेटर इंद्रजीत सरोज, आरके चौधरी, अखिलेश अंबेडकर ने मीडिया को दी.
उन्होंने बताया कि शिकायतों की जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद बसपा सुप्रीमो की सहमती से यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल इस फैसले से राज्य के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी है.
ज्ञात हो कि मूल रूपं से कौशांबी के रहनेवाले करवरिया बंधु काफी दिनों से बसपा के बड़े ब्राह्मण चेहरे थे. उनकी ही परिवार से जुड़े उदयभान करवरिया बीजेपी से पूर्व विधायक भी रह चुके हैं.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply