उत्तर प्रदेश में जारी 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसे जान बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया और उनके तमाम समर्थकों की नीदं उड़ सकती है. इस खुलासे एक तहत यह सामने आया है कि देश में लागु हुई नोटबंदी के बाद बसपा ने बैंकों में सबसे अधिक पैसे को जा करवाया है. हालांकि इस दौरान अन्य भी सियासी दलों ने बैंकों में रूपये जमा किये लेकिन उन सबसे काफी आगे इस काम बसपा में ही रही.
आयकर विभाग और फाइनैंशियल इंटैलीजैंस यूनिट के आंकड़ों के अनुसार बसपा ने नोटबंदी के दौरान 50 दिनों में सबसे ज्यादा रकम को जमा कराया था. फाइनैंशियल इंटैलीजैंस यूनिट के मुताबिक नोटबंदी के 50 दिनों में 15 राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा 167 करोड़ रुपए जमा हुए थे. जिसमे से 104 करोड़ रुपए अकेले बसपा ने ही बैंक में जमा करवाए थे. यह रिपोर्ट सामने आने से चुनाव में बसपा के लिए मुसीबत आ सकती है. क्योंकि मायावती ने ही सबसे अधिक बार केंद्र सरकार को नोटबंदी को लेकर निशाने पर लिया था.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″] इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.