अखिलेश ने इस दल से गठबंधन पर दिया बड़ा बयान, कहा जरूरत पड़ने पर…..!
— March 8, 2017
Edited by: admin on March 8, 2017.
यूपी चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आने वाले हैं. लेकिन इससे पहले ही कुछ दल यह कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनने वाली है. जबकि राजनीति से जुड़े लोग यह कहते हैं कि इस बार प्रदेश चुनाव के नतीजे त्रिशंकु होने वाले हैं. इस बात को लेकर एक अख़बार ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश से बातचीत की. साथ ही उनसे बसपा से गठबंधन को लेकर सवाल भी किया.
उनसे जब यह पूछा गया कि नतीजे आने के बाद अगर जरूरत पड़ती है तो क्या सपा इस बार किसी दल से गठबंधन करेगी? BSP, RLD या किसी और से? तो इस प्रश्न के जवाब में अखिलेश ने कहा, ‘वैसे तो 11 तारीख से पहले कोई बात नहीं करनी चाहिए. हम पूर्ण बहुमत से आ रहे हैं. इसलिए मैं ये बात सोचता ही नही हूं. फिर भी अगर ऐसी कोई जरूरत पड़ ही गई तो भी हमारा किसी से गठबंधन का कोई विचार नहीं है. गठबंधन नहीं करूंगा.’
इसके साथ ही अखिलेश से यह भी पूछा गया कि 11 मार्च के बाद आपका क्या प्लान हैं? तो उन्होंने कहा, ‘वैसे ये पॉलिटिकल कल्चर अपने देश में अभी आया नहीं है. पर मैं चाहूंगा. क्योंकि बीजेपी के प्राइममिनिस्टर बहुत विदेश जाते हैं. तो हम भी जाएंगे. हम भी कहीं ना कहीं छुट्टी मनाएंगे. फिलहाल जगह तय नहीं है. मैं फैमिली को अपने राजस्थान धौलपुर के पुराने स्कूल भी ले जाना चाहूंगा.’
इसके अलावा अमर सिंह से भी जुड़ा सवाल किया गया कि वो कहते हैं कि आपके परिवार में जो भी झगड़ा हुआ वो प्रीप्लांड था, इसका उनके पास सबूत भी है? इस सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा, मैं इस पर इसलिए कुछ नहीं कहूंगा. मैं बस इतना कहता हूं कि अंकल को हमेशा सच बोलना चाहिए.’
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply