एग्जिट पोल आते ही अखिलेश के बदले सुर, कहा स्थिति के अनुसार इस पार्टी से मिलकर बनाएंगे सरकार!
— March 10, 2017
          
          
            
              Edited by: admin on March 10, 2017.
             
            
            
            
            यूपी विधानसभा चुनाव खत्म होते ही गुरुवार को एग्जिट पोल सामने आ गया. जिसमें बीजेपी को पहला नंबर मिला. जबकि सपा और बसपा कमशः दुसरे और तीसरे स्थान पर खड़ी दिखाई दे रही है. abp न्यूज़ के एक्जिट पोल के अनुसार सातों फेज मिलाकर 403 सीटों में बीजेपी 164 से 176 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती नजर आ रही है. जबकि सपा + को 156 से 169 सीट मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसके साथ ही राज्यसभा सांसद मायावती की बसपा को 60 से 72 सीट और अन्य को 2 से 6 सीटें मिल रही है.
            
            एग्जिट पोल सामने आने के बाद से ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखीलेश यादव के सुर बदल गए हैं. उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान गठबंधन के संकेत भी दिए हैं. इससे पहले जहां वो कांग्रेस को छोड़कर दूसरी पार्टियों से अलायन्स की बात को सिरे से ख़ारिज करते थे. तो अब उन्होंने कहा है कि भाजपा को रोकने के लिए सपा दुसरे दलों के साथ गठबंधन कर सकती हैं. उन्होंने कहा है कि वो नहीं चाहते हैं कि यूपी को रिमोट से चलाया जाए.
            
            अखिलेश ने इस मामले में कहा, “अगर सरकार के लिए जरूरत पड़ेगी तो कोई नहीं चाहेगा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो और बीजेपी उत्तर प्रदेश को रिमोट कंट्रोल से चलाए.” हालांकि उन्होंने मायावती की मदद लेने की बात पर साफ तौर पर नहीं कही. पर उन्होंने संकेत दिया है कि जरूरत पड़ी तो वो BSP से गठबंधन कर सकते हैं. क्योंकि उन्होंने BSP से हाथ मिलाने से इंकार नहीं किया है.
            
            
            इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
            
            
            
            
           
          
          
         
        
Leave a reply