अखिलेश ने दिया मायावती से गठबंधन के संकेत तो बसपा से मिला यह जवाब!
— March 10, 2017
Edited by: admin on March 10, 2017.
यूपी चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान यह कहा था कि वो नहीं चाहते हैं कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आए. इसके लिए अगर जरूरत पड़ी से वो गठबंधन कर सरकार बना सकते हैं. बता दें कि उनका इशारा बहुजन समाजवादी की मुखिया मायावती के तरफ था. अखिलेश के इस इशारे के बाद अब बसपा ने गठबंधन करने को लेकर अपना जवाब भी दे दिया है.
एक ओर जहां अखिलेश के गठबंधन वाले बयान के बाद से बुआ और भतीजे द्वारा मिलकर सरकार बनाने की उम्मीद की जा रही है, तो वहीं अब बसपा ने इस पर अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि अभी किसी से गठबंधन को लेकर कोई विचार नहीं हो रही है. सूत्रों की माने तो बसपा फिलहाल चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रही है. बसपा मौजूदा समय में ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति तहत काम कर रही है.
मालूम हो कि अखिलेश यादव ने गुरुवार को चुनाव होने के बाद एग्जिट पोल सामने आने के बाद एक बयान दिया था. जिससे सपा का बसपा गठबंधन की संभावना झलकती हैं. अखिलेश ने बीबीसी हिंदी के साथ फेसबुक लाइव में कहा, “अगर सरकार के लिए जरूरत पड़ेगी तो कोई नहीं चाहेगा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो और बीजेपी उत्तर प्रदेश को रिमोट कंट्रोल से चलाए.” जिसके बाद से सपा और बसपा के एक मंच पर आने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि इसके लिए 11 मार्च का इंतजार करना होगा.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply