इस जिलें में आवारा पशुओं के कोहराम से तंग आकर डीएम ने उठाया यह बड़ा कदम
— May 24, 2016
Edited by: admin on May 24, 2016.
एजेंसी: गोरखपुर में आवारा जानवरों की बढती संख्या को देखते हुए. व्यापार बंधु की बैठक की अध्यक्षता करतें हुए जिलाधिकारी ओ0एन0 सिंह ने इन्हें रखने का निर्देश देते हुए कहा कि नगरनिगम के अधिकारी अध्ययन कर नई कांजी हाउस निर्माण का प्रस्ताव तैयार करें. बताया जा रहा है कि जिलें ने अभी तक मात्र 100 पशुओं को रखने के लिए ही कांजी हाउस है. इसे देखते हुए डीएम यह भी निर्देश दिया है कि चोट लगने के कारण घायल हुए पशुओ के इलाज के लिए पशु चिकित्सक उपलब्ध न हो तो संविदा पर नियुक्त कर लिया जाये तथा अवारा पशुओं को पकड़ने में तेजी लाई जाये.
इसके अलावा जिलाधिकारी ने नगरनिगम के अधिकारी से कहा कि असुरन चौक व रामजानकी नगर में सब्जी मण्डी अन्यत्र स्थापित करने के पहले स्थान चयन कर लिया जाये. कहा जा रहा है कि नगर निगम द्वारा सर्वे कर स्थान चयन हो गया है तथा टेण्डर भी स्वीकृत हो गया है. मई के अन्त तक कार्य पूर्ण कर लेने का आश्वासन दिया गया है. शहर में बनवाये गये शौचालय एंव मुत्रालय की स्थिति खराब होने की शिकायत की गयी जिसपर भी डीएम ने कार्यवाही करने के निर्देश दिये.
इस बैठक में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों द्वारा जनपद के व्यवसायिक मण्डियों में जलजमाव, नालियों की नियमित सफाई एंव फागिंग कराने की मांग पर नगरनिगम के अधिकारी ने बताया कि बरसात से पूर्व सभी कार्य पूर्ण करा लिए जायेंगे तथा फागिंग मशीन का टेण्डर भी हो गया है, शीघ्र क्रय कर लिया जायेगा. क्रास रोड माल, विजय चौराहे, आरकेबीके कूड़ाघाट में सीसी टीवी कैमरे व्यापारी बंधु से लगवाने का अनुरोध किया गया था किन्तु अभी तक कैमरा नही लगने पर जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर अवगत कराने का निर्देश दिया.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]