जीत/आगे: बीजेपी+ : 325, सपा+: 54 Others: 5, बसपा: 19
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा मथुरा से जीते।
नोएडा से बीजेपी कैंडिडेट पंकज सिंह जीते
बड़ौत से कृष्णपाल मालिक (बीजेपी) जीते
बलिया(बेलथड़ा रोड) से जीते धनंजय कन्नौजिया (बीजेपी)
बलिया नगर से जीते आनंद (बीजेपी)
आजमगढ़ से जीते दुर्गा प्रसाद (सपा)
अतरौलिया(आजमगढ़) से जीते डॉ संग्राम यादव (सपा)
बरहज से जीते सुरेश तिवारी (बीजेपी)
बागपत से योगेश धामा (बीजेपी) जीते
बदलापुर(जौनपुर) से जीते रमेश चंद्र मिश्रा (बीजेपी)
भाटपार रानी से जीते आशुतोष (सपा)
पथरदेवा से जीते सूर्यप्रताप शाही (बीजेपी)
चिल्लूपार से जीते राजेश त्रिपाठी (बीजेपी)
बांसगांव से जीते विमलेश पासवान (बीजेपी)
गोरखपुर शहर से जीते बिपिन सिंह (बीजेपी)
नौतनवा से जीते अमनमणि त्रिपाणी
तिलोई से मयंकेश्वर सिंह (बीजेपी) जीते
अमेठी से गरिमा सिंह (बीजेपी) जीते
बस्ती सदर से दयाराम चौधरी (बीजेपी) जीते
बांसी से जय प्रताप सिंह (बीजेपी) जीते
बहराइच से रुबाब सैय्यदा (सपा) जीते
बहराइच(बाल्हा) से अक्षयवरलाल (बीजेपी) जीते
सिवालखास(मेरठ) से जीत जितेंद्र (बीजेपी)
सरधना से जीते संगीत सोम (बीजेपी)
मेरठ कैंट से जीते सत्य प्रकाश अग्रवाल (बीजेपी)
मेरठ से जीते लक्ष्मीकांत वाजपेयी
नोएडा(गौतमबुद्धनगर) से जीते पंकज सिंह (बीजेपी)
अनूपशहर से जीते संजय (बीजेपी)
अतरौली से जीते संदीप कुमार सिंह (बीजेपी)
अलीगढ़ से संजीव राजा (बीजेपी) जीते
आगरा कैंट से गिरिराज सिंह धर्मेश (बीजेपी) जीते
आगरा साउथ से योगेंद्र उपाध्याय (बीजेपी) जीते
आगरा नॉर्थ से जगन प्रसाद गर्ग (बीजेपी) जीते
आगरा रुरल से हेमलता दिवाकर (बीजेपी) जीते
अलीगंज(एटा) से सत्यपाल सिंह राठौर (बीजेपी) जीते
अमनपुर से देवेंद्र प्रताप (बीजेपी) जीते
नकुर से इमरान मसूद (कांग्रेस) जीते
असमौली से नरेंद्र सिंह (बीजेपी) जीते
रामपुर से आजम खान (सपा) जीते
मिलक से विजय सिंह (सपा) जीते
यूपी में एसपी की बड़ी हार पर बोले शिवपाल, ये समाजवादियों की नहीं घमंड की हार
यूपी के रूझाने पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा- यूपी में मोदी के कारण बीजेपी की जीत हुई. हम 2019 का चुनाव भी जीतेंगे.
योगी आदित्यनाथ ने कहा- यूपी की जनता सपा-बसपा को पूरी तरह खारिज कर चुकी हैं, उन्हें विकास और सुरक्षा चाहिए.
देवबंद से बीजेपी के ब्रजेश जीते…
भदोही(भदोही) से जीते रविंद्र नाथ त्रिपाठी (बीजेपी)
बदलापुर(जौनपुर) से जीते रमेश चंद्र मिश्रा (बीजेपी)
भदोही(भदोही) से जीते रविंद्र नाथ त्रिपाठी (बीजेपी)
चुनार से जीते अनुराग सिंह (बीजेपी)
बैरिया से जीते सुरेंद्र (बीजेपी)
बांसडीह से जीते राम गोविंद चौधरी (सपा)

इस जिलें में आवारा पशुओं के कोहराम से तंग आकर डीएम ने उठाया यह बड़ा कदम


एजेंसी: गोरखपुर में आवारा जानवरों की बढती संख्या को देखते हुए. व्यापार बंधु की बैठक की अध्यक्षता करतें हुए जिलाधिकारी ओ0एन0 सिंह ने इन्हें रखने का निर्देश देते हुए कहा कि नगरनिगम के अधिकारी अध्ययन कर नई कांजी हाउस निर्माण का प्रस्ताव तैयार करें. बताया जा रहा है कि जिलें ने अभी तक मात्र 100 पशुओं को रखने के लिए ही कांजी हाउस है. इसे देखते हुए डीएम यह भी निर्देश दिया है कि चोट लगने के कारण घायल हुए पशुओ के इलाज के लिए पशु चिकित्सक उपलब्ध न हो तो संविदा पर नियुक्त कर लिया जाये तथा अवारा पशुओं को पकड़ने में तेजी लाई जाये.

इसके अलावा जिलाधिकारी ने नगरनिगम के अधिकारी से कहा कि असुरन चौक व रामजानकी नगर में सब्जी मण्डी अन्यत्र स्थापित करने के पहले स्थान चयन कर लिया जाये. कहा जा रहा है कि नगर निगम द्वारा सर्वे कर स्थान चयन हो गया है तथा टेण्डर भी स्वीकृत हो गया है. मई के अन्त तक कार्य पूर्ण कर लेने का आश्वासन दिया गया है. शहर में बनवाये गये शौचालय एंव मुत्रालय की स्थिति खराब होने की शिकायत की गयी जिसपर भी डीएम ने कार्यवाही करने के निर्देश दिये.

इस बैठक में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों द्वारा जनपद के व्यवसायिक मण्डियों में जलजमाव, नालियों की नियमित सफाई एंव फागिंग कराने की मांग पर नगरनिगम के अधिकारी ने बताया कि बरसात से पूर्व सभी कार्य पूर्ण करा लिए जायेंगे तथा फागिंग मशीन का टेण्डर भी हो गया है, शीघ्र क्रय कर लिया जायेगा. क्रास रोड माल, विजय चौराहे, आरकेबीके कूड़ाघाट में सीसी टीवी कैमरे व्यापारी बंधु से लगवाने का अनुरोध किया गया था किन्तु अभी तक कैमरा नही लगने पर जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर अवगत कराने का निर्देश दिया.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: animal doctor gorakhpur dm munecipal officer stray animals madness took big step