बिग ब्रेकिंग: प्रदेश में हाई एलर्ट जारी घरों से बाहर ना निकले!



अब प्रदेश में हाईएलर्ट जारी कर दिया गया है. कानपुर, फैजाबाद, आगरा, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, इलहाबाद में हाईएलर्ट जारी. भीड़ वाले इलाके में चेकिंग के निर्देश. ठाकुर गंज में आतंकी हमला को लेकर एलर्ट जारी किया गया है. एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस दलजीत चौधरी ने कहा, ‘यूपी ATS ने दोपहर को यह ऑपरेशन लॉन्च किया है.

संदिग्ध आतंकी हाजी कॉलेनी के ठाकुर गंज इलाके में छिपा हुआ है. उसने ATS पर हमला किया था जिसके बाद फोर्स ने हमला किया. हम लोग उसको पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.’
आगे की अपडेट के लिए बने रहे.
– ठाकुर गंज में संदिग्ध आंतकी और एटीएस में फायरिंग का मामला,लोगों को घर से न निकलने की हिदायत,
– नपुर: एक संदिग्ध को कानपुर से भी पकड़ा गया,चकेरी के जाजमऊ इलाके से पकड़ा गया संदिग्ध,चमनगंज के रहमानी मार्केट की दुकान पर छापा.
– घर के अंदर से 2 गोलियां चलने की खबर.
– कानपुर: संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी को लेकर SSP का बयान-एटीएस कई स्थानों पर छापेमारी कर रही,लोकल पुलिस भी एटीएस की मदद कर रही है.
– संदिग्ध ने समर्पण करने से किया इंकार.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: thakur ganj

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *