चुनाव खत्म होने से पहले केशव मौर्या को आखिर हो ही गया यकीन, कहा प्रदेश में बनेगी……!
— March 9, 2017
Edited by: admin on March 9, 2017.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाली चुनाव के नतीजों पर पुरे देश की नजर है क्योंकि यह कहा जाता है कि केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से ही होकर जाता है. तमाम छोटीं और बड़ी पार्टियां इस पल का इंतजार में बैठ गई है कि आखिर इस यहां किसकी सरकार बनने वाली है! हालांकि अभी यूपी और उतराखंड के दो सीटों पर आज भी मतदान हो रहे हैं. लेकिन फिर भी लोगों के लोगों अभी चुनावी नतीजों को लेकर उत्सुक हो गए हैं.
कई पार्टियां तो खुद को यूपी में जीत मिलने का दावा भी कर रही है. खैर ये तो 11 मार्च को मतदान की गिनती होने के बाद ही पता चल पाएगा. इससे पहले आपको यह बता दें कि इन सब की बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने बड़े ही यकीन के साथ एक दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में इसबार भाजपा की ही सरकार बनेगी.
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले बीजेपी पिछली सरकारों के कामकाज की सूक्ष्म स्तर से जांच करवाएगी. यदि इसमें थोड़ी सी भी गड़बड़ी पाई जाएगी तो सख्त करवाई की जाएगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार बनने के बाद प्रदेश से गुंडागर्दी को खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, “बीजेपी की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में जो गुंडागर्दी है, अराजकता है, धवस्त कानून व्यवस्था है. इस सब से बाहर आकर एक सुशासन आ जाएगा.”
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply