सपा में दौड़ी शोक की लहर, अब इस दुनिया में नहीं रहे ये पूर्व मंत्री…….!
— March 8, 2017
Edited by: admin on March 8, 2017.
बदायूं: समाजवादी पार्टी के एक कद्दावर नेता और कई बड़े पदों आसीन रह चुके बनबारी सिंह यादव का आज निधन हो ग्या है. जिसके कारण पार्टी में मातम छा गई है. जानकारी के मुताबिक जनवरी महीने में यहां एडमिट करवाया गया था. कहा जा जा रहा है कि बनवारी सिंह यादव कैंसर से पीडित थे. जिसके कारण उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. वो वहां दो महीने से भर्ती थे.
बताया जा रहा है कि बनवारी यादव उसहैत विधानसभा से दो वार विधायक भी रह चुके हैं. जबकि बनवारी सपा के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के सरकार में दो बार मंत्री भी रहे हैं. कहा का जा रहा है कि उनके निधन की खबर सुनकर उनके पुरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. जबकि उनके समर्थकों के बीच भी भारी निराशा छा गई है.
सूत्रों का कहना है कि इन्हें जब अस्पताल ने भर्ती करवाया गया था तब उनसे मिलने सांसद धर्मेंद्र यादव, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ओमकार सिंह बिसौली के सपा विधायक आशुतोष मौर्य, सीडीसी चेयरमैन ब्रजेश यादव, सपा जिला महासचिव सुरेश चौहान, जिला कोषाध्यक्ष हितेंद्र शंखधार समेत कई सपा नेता मिलने आए थे.सबो ने उनके ठीक होने की कमाना की थी पर उन्हें नहीं बचाया जा सका.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
साभार:etvup
Leave a reply