live: 2nd फेज का मतदान आज इन बूथों को बीजेपी ने किया कैप्चर!



सुबह आज दुसरे चरण का मतदान जारी है, प्रदेश के कई बूथों पर लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है. साथ ही साथ कई अन्य जगहों पर evm मशीन खराब होने के कारण मतदान देर से शुरू हुआ और लोग घंटो लाईन में लगे रहे. इन सब के बीच अब खबर ये आ रही है कि संभल के बूथ संख्या 9, 10, 11, और 12 को कैप्चर करने का प्रयाश किया गया है.

यह पूरा मामला चंदौसी विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहा बसपा, सपा और कांग्रेस उम्मीदवारों ने जिले के कलक्टर से शिकायत की है. इन सभी पार्टीयों ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर यह गंभीर आरोप लगाया है. अभी खबर नही आई है कि कलक्टर ने इन बूथों पर क्या कार्रवाई किया है. अब देखना होगा कि आगे और क्या कुछ अपडेट आता है.

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: chandausi assmbely sp