ब्रेकिंग: शाम 5 बजे तक सातवें चरण मतदान के लिए इतना प्रतिशत मतदान हुआ!
— March 8, 2017
Edited by: chandramohan pandey on March 8, 2017.
आज प्रदेश में सातवें चरण के लिए सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजे खत्म हो गया. प्रदेश में सातवें चरण के लिए महिलाओं में काफी उत्साह दिखा और लोगों ने भी इस महापर्व में जम कर हिसा लिया. बता दे कि 7 जिलों की कुल 40 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुआ. मतदान कहे तो 5 बजे शाम तक चला लेकिन नक्सल प्रभावित सोनभद्र, मिर्जापुर और चन्दौली जिले के कई केन्द्रों पर मतदान 4 बजे ही समाप्त हो गया. आखिरी चरण के चुनाव में करीब एक करोड़ 41 लाख मतदाता 535 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला करेंगे. चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे.
जिला- मतदान प्रतिशत
1.गाजीपुर- 59
2.वाराणसी- 63
3.जौनपुर- 61.35
4.चंदौली- 63.78
5.मिर्जापुर- 62.6
6.भदोही- 57.9
7.सोनभद्र- 62.5
कुल मतदान प्रतिशत- 60.03.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply