लो अखिलेश ने कर दिया ऐलान कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल!


अखिलेश यादव ने आयोजित प्रेस वार्ता में कहा है कि evm मशीन पर 100 फीसदी भरोसा करने लायक नही है. उन्होंने आगे कहा कि सपा के सभी प्रत्याशियों से बातचीत की जनता को धोखा देकर नई सरकार बनी. बहराइच में भी evm शिकायत पर बदली थी. बटन साइकिल पर दबाया, वोट बीजेपी को गया. हम तो केवल शिकायत कर रहे है. चुनाव आयोग बताए की मशीन क्यों खराब हो रही है. साफ्टवेयर कब खराब हो जाए मशीन पर कोई भरोसा नही.

सैमसंग कंम्पनी के मोबाईल भी खराब हए थे. राजस्थान में भी evm में खराबी आई थी.गरीब कह रहे है हमने तो वोट सपा को ही दिया था. पर सपा को वोट मिला क्यों नही. टेक्नालोजी से कैसे खेला जा सकता है. evm का साफ्टवेयर कौन बना रहा है पता नही. बैलेट पेपर पर 100 प्रतिशत भरोसा है उसी से मतदान कराए जाये. साथ उन्होंने कहा कि अगर झूठे लोगों को रोकने की बात आएगी तो हम किसी से भी हाथ मिला सकते है. आपको बता दे कि हाल ही में मायावती भी इशारों ही इशारों में गठबंधन की बात कह चुकी है. जससे अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि 2019 लोक सभा चुनाव के दौरान मायावती और अखिलेश एक साथ आने की तैयारी में जुट गये है. तो वही कार्यकर्ता अभी से ही जश्न मनाने लगे है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.