जीत/आगे: बीजेपी+ : 325, सपा+: 54 Others: 5, बसपा: 19
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा मथुरा से जीते।
नोएडा से बीजेपी कैंडिडेट पंकज सिंह जीते
बड़ौत से कृष्णपाल मालिक (बीजेपी) जीते
बलिया(बेलथड़ा रोड) से जीते धनंजय कन्नौजिया (बीजेपी)
बलिया नगर से जीते आनंद (बीजेपी)
आजमगढ़ से जीते दुर्गा प्रसाद (सपा)
अतरौलिया(आजमगढ़) से जीते डॉ संग्राम यादव (सपा)
बरहज से जीते सुरेश तिवारी (बीजेपी)
बागपत से योगेश धामा (बीजेपी) जीते
बदलापुर(जौनपुर) से जीते रमेश चंद्र मिश्रा (बीजेपी)
भाटपार रानी से जीते आशुतोष (सपा)
पथरदेवा से जीते सूर्यप्रताप शाही (बीजेपी)
चिल्लूपार से जीते राजेश त्रिपाठी (बीजेपी)
बांसगांव से जीते विमलेश पासवान (बीजेपी)
गोरखपुर शहर से जीते बिपिन सिंह (बीजेपी)
नौतनवा से जीते अमनमणि त्रिपाणी
तिलोई से मयंकेश्वर सिंह (बीजेपी) जीते
अमेठी से गरिमा सिंह (बीजेपी) जीते
बस्ती सदर से दयाराम चौधरी (बीजेपी) जीते
बांसी से जय प्रताप सिंह (बीजेपी) जीते
बहराइच से रुबाब सैय्यदा (सपा) जीते
बहराइच(बाल्हा) से अक्षयवरलाल (बीजेपी) जीते
सिवालखास(मेरठ) से जीत जितेंद्र (बीजेपी)
सरधना से जीते संगीत सोम (बीजेपी)
मेरठ कैंट से जीते सत्य प्रकाश अग्रवाल (बीजेपी)
मेरठ से जीते लक्ष्मीकांत वाजपेयी
नोएडा(गौतमबुद्धनगर) से जीते पंकज सिंह (बीजेपी)
अनूपशहर से जीते संजय (बीजेपी)
अतरौली से जीते संदीप कुमार सिंह (बीजेपी)
अलीगढ़ से संजीव राजा (बीजेपी) जीते
आगरा कैंट से गिरिराज सिंह धर्मेश (बीजेपी) जीते
आगरा साउथ से योगेंद्र उपाध्याय (बीजेपी) जीते
आगरा नॉर्थ से जगन प्रसाद गर्ग (बीजेपी) जीते
आगरा रुरल से हेमलता दिवाकर (बीजेपी) जीते
अलीगंज(एटा) से सत्यपाल सिंह राठौर (बीजेपी) जीते
अमनपुर से देवेंद्र प्रताप (बीजेपी) जीते
नकुर से इमरान मसूद (कांग्रेस) जीते
असमौली से नरेंद्र सिंह (बीजेपी) जीते
रामपुर से आजम खान (सपा) जीते
मिलक से विजय सिंह (सपा) जीते
यूपी में एसपी की बड़ी हार पर बोले शिवपाल, ये समाजवादियों की नहीं घमंड की हार
यूपी के रूझाने पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा- यूपी में मोदी के कारण बीजेपी की जीत हुई. हम 2019 का चुनाव भी जीतेंगे.
योगी आदित्यनाथ ने कहा- यूपी की जनता सपा-बसपा को पूरी तरह खारिज कर चुकी हैं, उन्हें विकास और सुरक्षा चाहिए.
देवबंद से बीजेपी के ब्रजेश जीते…
भदोही(भदोही) से जीते रविंद्र नाथ त्रिपाठी (बीजेपी)
बदलापुर(जौनपुर) से जीते रमेश चंद्र मिश्रा (बीजेपी)
भदोही(भदोही) से जीते रविंद्र नाथ त्रिपाठी (बीजेपी)
चुनार से जीते अनुराग सिंह (बीजेपी)
बैरिया से जीते सुरेंद्र (बीजेपी)
बांसडीह से जीते राम गोविंद चौधरी (सपा)

मोदी पर बीस पड़े अखिलेश, मायावती दूसरे स्थान पर!



इस बार अखिलेश यादव प्रदेश में पूरा दम खम लगा दिए है. ऐसे में वो अपने सबसे ताकतवर विरोधी मोदी को रैलियों के मायने में पीछे छोड़ दिया है. बता दे कि अभी तक मोदी प्रदेश में मात्र 23 मेगा रैलियां की जबकि अखिलेश यादव पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 235 रैलियां की. जबकि दूसरे नंबर पर विधानसभा चुनाव में बीएसपी अकेले उतरी. मायावती ने खुद प्रचार का जिम्मा संभाला और राज्यभर में 58 रैलियां की.

तो वही सपा के साथ गठजोड़ कर मैदान में उतरी कांग्रेस की तरफ से प्रचार का जिम्मा राहुल गांधी ने संभाला. राहुल गांधी ने वाराणसी समेत तमाम क्षेत्रों में जमकर प्रचार किया. राहुल ने 50 रैलियां कीं और इस मामले में अखिलेश और मायावती के बाद तीसरे नंबर पर रहे.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *