बड़ा फैसला: बोर्ड परीक्षाओ को लेकर आया नया फैसला!
— January 5, 2017ताजा खबर बोर्ड से बताया जा रहा है की यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षा आयोग ने…
आज की स्ट्रेस से भरी जिंदगी में कमजोर कामेच्छा वाले मद्रों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. साथ ही ऐसे ही मर्द इस कुंठा के शिकार होकर सेक्सोलौजिस्टों की तिजोरी के आकार को भी तेजी से बढ़ा रहे हैं. जबकि कई मर्द तो ऐसे हैं जो अपने सेक्स इच्छा को बढ़ाने के लिए तरह तरह की हार्मफुल दवाईयों का धड़ल्ले से सेवन कर रहे हैं. जो कि उनके लिए ‘पहले मजा फिर सजा’ वाली स्थिति को उत्पन्न कर देता हैं. शुरुआत में ये दवाईयां खाने से थोड़ा फायदा तो होता है लेकिन ऐसी दाव उन मर्दों के किडनी और लीवर को डैमेज करने के साथ उन्हें जिंदगी भर के लिए नपुंसक बना सकती हैं
शोधकर्ताओं ने इस बात की जानकारी के लिए 40 की उम्र के कुल 38 पुरुषों को अपने शोध में शामिल किया था. इन्होंने पुरषों को दो ग्रुप में बांटा और एक ग्रुप को कम रोशनी में जबकि दुसरे को ज्यादा रोशनी में कुछ घंटो तक और कुछ दिनों तक रखा. जिसके बाद पूछने पर ज्यादा रोशनी में रखे ग्रुप के सभी लोगों ने यह माना कि उनकी सेक्स की चाहत में पहले से तीन गुना ज्यादा बढ़ोतरी हुई हैं, जबकि कम रौशनी में रहने वले ग्रुप के सभी लोगों की कामेच्छा में कोई परिवर्तन नहीं आया.