सीएम अखिलेश ने यूपी के गरीब बच्चों को दिया अबतक का सबसे शानदार तोहफा


लखनऊ. मुख्यमंत्री अखिलेश ने यूपी में विकास की रफतार को और भी तेज करने के लिए कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगाई है. इन प्रस्तावों को यूपी के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आज(मंगलवार) बुलाई गई एक कैबिनेट की बैठक में पारित किया हैं. यह बैठक एनेक्सी में सीएम अखिलेश की अध्यक्षता में की गई. जिसमें शिवपाल यादव, आजम खां, महबूब अली, अरविंद सिंह गोप, राजेंद्र चौधरी समेत तमाम संबंधित मंत्री मौजूद थे.


अखिलेश की कैबिनेट बैठक में इन बड़े प्रस्तावों को किया गया पारित:-

-होमेयोपैथिक शिकक्षों की नियुक्ति पर मुहर लगी है.
-होमेयोपैथिक मेडिकल कॉलेजों में शिकक्षों की नियुक्ति होगी.
-होमेयोपैथिक 300 शिकक्षों संविदा पर नियुक्त किया जाएगा.

-बच्चों को फ़ीस किताब ड्रेस के पैसे सरकार देगी.
-आरसीई के तहत गरीब बच्चों को 5000 रू दिया जाएगा.
-निजी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को सरकार मदद देगी.


-हस्तशिल्पयों की पेंशन बढ़ाने का प्रस्ताव को मंजूर किया गया हैं.
-1से 2 हजार रुपये की गई है पेंशन की राशी

-कैबिनेट मीटिंग में तिलहन अनुदान को मंजूरी मिली हैं.
-तिलहन पर सरकार ने अनुदान को बढ़ावा दिया है
-10 हजार से बढ़कर 13,800 रूपए अनुदान दिया जाएगा.

-हाईकोर्ट से सरकारी वकीलों की फीस वृद्धि को मंजूरी दी गई है.
-विधानसभा के दोनों सदनों का सत्रावसान हुआ

-सुपारी कत्था की 1 लाख की खरीद पर वैट लगेगा.
-दाल की स्टॉक लिमिट 1 वर्ष बढ़ाने को मंजूरी मिली है.
-भदोही कार्पेट के लिए भी बजट सरकार देगी.



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: akhilesh cabinet so many big proposals

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *