ताजा खबर: चुनाव आयोग कि फैसलों से मायावती के जन्मदिन पर लगेगा ग्रहण!
— December 19, 2016बसपा सुप्रीमों अपनी जन्मदिन को लेकर हमेश से सुर्खियों में छाई रहती है. लेकिन इस बार 15 जनवरी यानि की…
लखनऊ: ‘सपा और भाजपा का अंदरुनी गठजोड़ हुआ है. जो अब उजागर हो गया है. भाजपा नेताओं से केस हटाना उसी का उदाहरण हैं.’ ऐसा कहना है बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया और राज्यसभा सांसद मायावती का. उनके मुताबिक ‘बीजेपी नेताओं के उपर किए गए केस को सीएम मुख्यमंत्री अखिलेश ने वापस करवाए हैं. इसके कारण सपा-बीजेपी की मिलीभगत साफ होती है.’ इतना ही नहीं मायावती ने सपा सरकार पर और भी कई बड़े आरोप लागाए हैं.
इस बात को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश को कड़ी चुनौती भी दी है. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश कानून व्यवस्था हाई-फाई होने का नाटक न करे. दम है तो गुंडे माफियाओं को भेजें सलाखों के पीछे भेजे. प्रदेश में खुलेआम अपराध किया जा रहा है. आमजन में त्राहि-त्राहि कर रहे हैं.’
Leave a reply