बड़ी खबर: इस पार्टी अध्यक्ष ने किया दावा, सपा-भाजपा का हुआ गठजोड़!


लखनऊ: ‘सपा और भाजपा का अंदरुनी गठजोड़ हुआ है. जो अब उजागर हो गया है. भाजपा नेताओं से केस हटाना उसी का उदाहरण हैं.’ ऐसा कहना है बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया और राज्यसभा सांसद मायावती का. उनके मुताबिक ‘बीजेपी नेताओं के उपर किए गए केस को सीएम मुख्यमंत्री अखिलेश ने वापस करवाए हैं. इसके कारण सपा-बीजेपी की मिलीभगत साफ होती है.’ इतना ही नहीं मायावती ने सपा सरकार पर और भी कई बड़े आरोप लागाए हैं.


उन्होंने अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि गुंडे बदमाश यूपी में खुलेआम अपराध कर रहे हैं. इलाहाबाद में सपा के प्रमुख नेता की गुंडई उजागर हुई हैं. अतीक अहमद के कारनामे अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने नसीहत देते हुए यह भी कहा कि गुंडो, बदमाशों, माफियाओं को सपा सरकार जेल भेजे.

इस बात को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश को कड़ी चुनौती भी दी है. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश कानून व्यवस्था हाई-फाई होने का नाटक न करे. दम है तो गुंडे माफियाओं को भेजें सलाखों के पीछे भेजे. प्रदेश में खुलेआम अपराध किया जा रहा है. आमजन में त्राहि-त्राहि कर रहे हैं.’


रिलेटेड न्यूज़:

  • बड़ी खबर: चुनाव से पहले सपा ने दो और प्रत्याशियों को दिया तगड़ा झटका!
  • बड़ी खबर: सपा ने चुनाव से पहले इस प्रत्याशी का भी काटा टिकट, किरनपाल कश्यप को बनाया उम्मीदवार
  • बड़ी खबर: इस बड़े नेता की सपा स्टार प्रचारक बना सकते हैं पार्ट मुखिया मुलायम!

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article बसपा के इस विधायक और अलीगढ़ प्रभारी रामप्रकाश ने मायावती को दिया बड़ा झटका

Next Article » बड़ी खबर: UP पुलिस की वजह से CM अखिलेश और पीएम मोदी के दावे हों रहे है फेल...!

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *