बड़ी खबर: मुलायम ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ऐसी बातें जिसे जान अखिलेश के समर्थक हो सकते हैं दुखी…
— December 30, 2016
Edited by: admin on December 30, 2016.
लखनऊ: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक बड़ा फैसला सुनाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल को तगड़ा झटका दे दिया है. उन्होंने अपने फैसले में कहा कि सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला गया है. उन्होंने यह कहा,’रामगोपाल यादव और सीएम अखिलेश यादव को अनुशासन हीनता के चलते सपा से 6 साल के लिए निकाल दिया गया है. पार्टी को बचाने के लिए हमने कड़ा फैसला लिया गया.’
सपा मुखिया ने रामगोपाल को लेकर कहा, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा कोई सम्मेलन नहीं बुला सकता है. मेरा लक्ष्य किसी को सजा देना नहीं, खून पसीने से बनाई गई पार्टी को बचाना है. राम गोपाल और अखिलेश मिलकर पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं. इसीलिए कड़ी कार्रवाई की गई है. जो भी पार्टी विरोधी काम करेगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे. पार्टी में अनुशासन बनाए रखना पहली प्राथमिकता है. गलती स्वीकार करने पर रामगोपाल यादव को पार्टी में वापस लिया था.’
आपको यह बता दें कि इससे पहले रामगोपाल के बयान से मुलायम सिंह यादव बेहद खफा हुए थे. इसको लेकर उन्होंने शिवपाल यादव और बेनी प्रसाद वर्मा के साथ के एक बैठक भी की थी. इस बैठक में रामगोपाल का बयान छाया रहा. इसलिए यह उम्मीद की जा रही थी कि बैठक के बाद रामगोपाल को पार्टी से निकाले जाने का बड़ा फैसला लिया जा सकता है. जबकि उन्हें निकालने से पहले मुलायम ने उन्हे कारण बाताओं नोटिस भी भेजा. जिसपर रामगोपाल ने कहा था, ‘ऐसी नोटिस आती रहती है. 1 जनवरी को सबकुछ तय हो जाएगा.’
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply