सपा पर पूर्ण अधिकार मिलते ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने समर्थकों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने अपने 5 केडी आवास पर मौजूद सभी नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘साइकिल मिलना तो पहली जीत है असली लड़ाई यानि फिर सरकार बनाना बाक़ी है. पहली लड़ाई जीती, अब असल लड़ाई शुरू हुई है. भरोसा था चुनाव चिन्ह हमें मिलेगा, गठबंघन पर कांग्रेस से बातचीत जारी है.’
इसके साथ ही उन्होंने प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर यह कहा, ‘नेताजी और हमारी लिस्ट में 90 फीसदी कॉमन नाम थे. रात में मैं नेता जी(मुलायम सिंह यादव) को मनाने गया था लेकिन वो नहीं माने. लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि नेता जी मेरा साथ देंगे और मेरी बात मानेंगे. कल रात में मैं नेता जी को मनाने गया था लेकिन वो नहीं माने, पर साथ ही चलेंगे. प्रत्याशियों की लिस्ट बहुत जल्द मैं जारी करूँगा.’
अखिलेश ने अपने पिता मुलायम के साथ रिश्ते को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘मेरा नेता जी से कभी विवाद नहीं था. उनकी और मेरी सूची के 90 प्रतिशत उम्मीदवार एक ही थे. पिता से कभी मेरा रिश्ता खत्म नहीं हो सकता है.’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘आज मैं पार्टी ऑफिसनहीं जाऊंगा. 19 वाली रैली रद्द हुई है, अब समय कम बचा है. जल्दी ही गठबंधन की सूची जारी की जाएगी. लखनऊ में इसका ऐलान किया जाएगा.’
रिलेटेड न्यूज़:
मुलायम और अखिलेश की मुलकात हुई खत्म, इनके चेहरे पर दिखी मुस्कान!
Leave a reply