बाजार में धमाल मचाने आ रहा है 5100mAh की बैटरी और 13 मेगापिक्सेल वाला यह दमदार स्मार्टफोन


भारत के बाजारों में धमाल मचाने के लिए 5100mAh की बैटरी और 13 मेगापिक्सेल वाला Lenovo का दमदार समार्टफोन बहुत ही जल्द आने वाला है. जो अपने ग्राहकों को लम्बी बैटरी के साथ साथ बेहतर पिक्चर क्वालिटी भी देने जा रहा है. इसके साथ इस फ़ोन में ऐसे कई बड़े फीचर्स हैं जो आपको बिल्कुल ही दीवाना बना देंगे. बैटरी का पावरहाउस के रुप में अवतरित स्मार्टफोन Lenovo P2, IFA ट्रेड शो 2016 में लॉन्च हुआ था. जो बहुत जल्द यहां भी दिखने वाला है.

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाले इस हैंडसेट की घोषणा आईएफए ट्रेड शो के दौरान लेनोवो द्वारा की गई थी. इस घोषणा के दौरान कंपनी ने यह भी कहा था कि Lenovo P2 का 4GB रैम और 64GB स्टोरज वेरिएंट चीन में पेश किया जाएगा. हालांकि भारत में यह क्लियर नहीं है कि यहां कौनसा वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है. अगर इस फोन की कीमत की बात है तो यह बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में Lenovo P2 की कीमत 249 यूरो तय हुई है.

जो भारत में 18,500 रुपये के बराबर है. लेकिन भारत में इसकी कीमत और भी कम हो सकती है. ऐसा कुछ सूत्रों का कहना है. फोन के फीचर के बारे में बता दें कि Lenovo P2 की डिस्प्ले-5.50-inch, रिजोल्यूशन-1080×1920 pixels, प्रोसेसर-ओक्टा कोर, रियर कैमरा- 13-megapixel, फ्रंट कैमरा-5-megapixel, RAM- 3GB, OS- Android 6.0, स्टोरेज-32GB और बैटरी 5100mAh की है.

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: 13 mega pixel camera 5100mAh battery lenovo p2 smartphone