उतर- प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि इस बार वो बीजेपी को रोकने के लिए चुनाव में उतरेंगे. बता दे कि आज अखिलेश यादव पार्टी के विधायकों के साथ बैठक कर रहे है, इस बैठक में करीब 172 से भी ज्यादा विधायकों ने हिस्सा लिया है. तो मुलायम सिंह यादव ने भी अखिलेश के बारे में कहा है कि अगर वो माफी मांगते है तो इस फैसले पर विचार किया जायेगा, इससे साफ़ हो रहा है कि मुलायम अखिलेश कि लोकप्रियता के आगे बेबस दिख रहे है.
साल के अंत यानी 2016 के आखिरी दिन आज यूपी में समाजवादी पार्टी के भविष्य पर भी फैसला होना है. आज ये तय होगा कि पार्टी का असली नेता कौन होगा? मुलायम सिंह यादव या अखिलेश यादव, मई से चल रही पार्टी की उठापटक 30 दिसंबर की शाम कुश्ती के रूप में सब के सामने आ गई बेटे अखिलेश को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने के बाद आज पार्टी मुखिया मुलायम सिंह की अग्निपरीक्षा है.
बता दे कि बैठक में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव पहुंच चुके है. इस बैठक में जो नेतागण शामिल हुए है उनका मोबाइल बाहर ही ले लिया गया है. अखिलेश के घर के बाहर समर्थकों का जत्था उमड़ पड़ा है सबके जुबानों पर अखिलेश भैया हम तुम्हारे साथ है के नारे गूज रहे है. वही नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव का नुकसान हुआ है अधिकतर विधायक सीएम अखिलेश के पक्ष में खड़ा होते दिख रहे है. अब देखना होगा कि क्या नेता जी दुबारा से अखिलेश को पार्टी में शामिल करेंगे, या कलह नया मोड़ लेगा.
Leave a reply