मुख्यमंत्री अखिलेश के बनाया यह नया रिकॉर्ड, जान उनके समर्थकों में दौड़ जाएगी खुशी की लहर!

न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल में भले ही समाजवादी पार्टी को दुसरे नंबर पर दिखाया गया है. लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक मामले में पहला नंबर मिला है. साथ ही साथ अखिलेश ने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रिकॉर्ड को अभी तक यूपी की किसी भी सीएम नहीं बना पाए हैं. जबकि ये आगे आने वाले मुख्यमंत्रियों के लिए शायद मुश्किल हो सकता है!


बता दें कि अखिलेश यूपी में 5 सालों के दौरान सबसे लम्बी अवधि तक मुख्यमंत्री बनने वाले पहले शख्स बने हैं. अखिलेश ने जिस रिकॉर्ड को बनाया है उसे आजतक यूपी के कसी भी मुख्यमंत्री के अपने नाम नहीं किया है. मालूम हो कि अखिलेश का पांच साल का कार्यकाल पूरा होने में अब केवल पांच दिनों का समय ही बच पाया है. इसके बाद आगे यह देखना होगा कि वो दोबरा सीएम बन पाते हैं या नहीं. अगर वो अगले कार्यकाल में भी सीएम बन जाते हैं यह भी उनका एक रिकॉर्ड ही होगा.

यूपी के अबतक के मुख्यमंत्री के नाम और उनकी अवधि इस प्रकार है:
अखिलेश यादव (15 मार्च 2012.. ) 4 साल 11 महीने 23 दिन, मायावती (13 मई 2007 – 15 मार्च 2012) 4 साल, 10 महीने 2 दिन, मुलायम सिंह यादव (29 अगस्त 2003 – 13 मई 2007) 3 साल 8 महीने 15 दिन, डॉ. सम्पूर्णानंद (10 अप्रैल 1957- 6 दिसंबर1960 ) 3 साल 7 महीने 27 दिन, सुचेता कृपलानी (2 अक्टूबर 1963- 13 मार्च 1967) 3 साल 5 महीने 11 दिन, वीर बहादुर सिंह (24 सितंबर 1985- 24 जून 1988 ) 2 साल 9 महीने, गो¨वद वल्लभ पंत 2 साल 7 महीने 7 दिन (20 मई 1952 – 27 दिसंबर 1954)


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


साभार: हिदुस्तान

Tagged with: made new record

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *