यूपी के संविदा कर्मियों की हुई बल्ले-बल्ले, उनको लेकर योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला!
— May 10, 2017
Edited by: ravishanker on May 10, 2017.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संविदा कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बताया जा रहा है कि उनके वेतन को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके बारे में जानकर राज्य के सभी संविदा कर्मी खुशी से झूम उठेंगे. कहा जा रहा है योगी सरकार में सभी संविदा कर्मियों को ठेकेदार के बजाय अब सीधे उनके विभाग से वेतन मिलेगा. इसके साथ ही सरकार का यह भी ऐलान है कि जिन संविदाकर्मियों की ड्यूटी के दौरान मौत हो जाती है.
उनके परिवार को सरकार अब पांच लाख का मुआवजा देगी. इस फैसले की जानकारी योगी सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दी है. उन्होंने इसको लेकर ट्विट भी किया है. उन्होंने अपने ट्विट में लिखा, ‘संविदाकर्मियों को ठेकेदार नहीं, सीधे विभाग वेतन देगा. सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश से ड्यूटी के दौरान मौत पर मुआवजा पांच लाख कर दिया गया है.’
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.