चुनाव से पहले अखिलेश के लिए फिर खड़ी हुई बड़ी उलझन!
— January 19, 2017
Edited by: admin on January 19, 2017.
अपने पिता मुलायम सिंह यादव के हाथ से सपा की कमान अपने हाथों में आने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए एक और बड़ी उलझन खड़ी हो गई है. कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले ही अखिलेश को समाजवादी की सबसे उंची गद्दी मिल गई है लेकिन उन्हें फैसला लेने के बाद थोड़ी से कठनाई जरुर हो रही है. क्योंकि राजनीति के जानकर यह कह रहे हैं कि सपा अगर कांग्रेस से या रालोद से गठबंधन नहीं करेगी तो उसे इस चुनाव में पिछले बार से कम सीटें आ सकती हैं. ऐसे में इन दोनों पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ना अखिलेश की मजबूरी हो सकती है.
पर दिक्कत यहां आ रही है कि कांग्रेस अपनी सीटों से समझौता नहीं कर पा रही और न ही रालोद कोम्प्रोमाईज़ करने को तैयार है. जबकि यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस चाहती है कि गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा अखिलेश हो तो चुनाव जितने के बाद उनकी पार्टी से एक डिप्टी सीएम को भी चुना जाए. कुछ नेताओं का कहना है कि अपनी मांग से कम सिट मिलने के बाबजूद भी कांग्रेस को अगर यूपी में डिप्टी सीएम मिल जाता है तो यह पार्टी सपा के साथ गठजोड़ पर राजी हो जाएगी.
अगर ऐसा हुआ रालोद से भी किसी जीते हुए विधायक को कैबिनेट मंत्री बना दिया जा सकता है. हालांकि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस और रालोद को भी सपा का ही सहारा है. इस स्थिति में यदि कांग्रेस और रालोद आनाकानी करती है तो सपा के साथ साझेदारी का यह मौका भी दोनों पार्टीयों के हाथ से जा सकता हैं. क्योंकि सपा भी 2012 चुनावों के नतीजे के हिसाब से ही कांग्रेस और रालोद को सीट देना चाहती है. जिसमें कांग्रेस को 28 सीटें मिली थी. जबकि रालोद को इससे कम!
रिलेटेड न्यूज़:
-
सपा छोड़कर जाने वाले नेताओं के लिए बड़ी खबर, अखिलेश ने किया बड़ा ऐलान!
-
इन 37 नेताओं पर मेंहरबान हुए सीएम अखिलेश, दिया विधानसभा टिकट!
-
सपा कलह के बीच अखिलेश ने इन दो बड़े नेताओं से की बड़ी डील!
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply