उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को समपन्न हो चुकी है. आज वोटिंग के तहत यूपी के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गये हैं. अभीतक मिली जनकारी के अनुसार चुनाव में कुछ जगहों पर मारपीट और झड़प की घटनाए भी सामने आई. इसी बीच एक बड़ी खबर मेरठ में किठौर के राधना गांव से भी मिली है जो बेहद ही चौंकाने वाली हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां वोट डालने पहुंचे मंत्री शाहिद मंजूर को लोगों का जबरदस्त विरोध सहना पड़ा है. जबकि बूथ में जाने के दौरान उनके साथ कुछ लोगों ने गाली-गलौज भी किया और हाथापाई पर भी उतारू हो गये.
इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि इस दौरान उग्र लोगों ने गुस्से में आकार मंत्री शाहिद मंजूर की गाड़ी पर पथराव भी कर दिया. जिसके कारण उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया. हालांकि लोगों के गुस्से को देख शाहिद मंजूर वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे.
Leave a reply