शिक्षामित्रों के आन्दोलन के बीच डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का आया बड़ा बयान, कहा सरकार…!

file photo


दिल्ली: उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन पर उतारू हो गए हैं. आक्रोशित शिक्षा मित्रों ने यूपी विधानसभा का घेराव कर दिया है. शिक्षामित्रों के धरना-प्रदर्शन से राजधानी लखनऊ में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है. रोड पर वाहनों की लम्बी कतारे लगी हुई है. जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस के पसीने छुट रहे हैं.



इसी बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का शिक्षा मित्रों को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, “शिक्षा मित्रों के मामले में सभी विकल्प खुले हुए हैं. प्रदेश सरकार शिक्षा मित्रों के साथ हैं. सरकार जल्द ही कोई बीच का रास्ता निकालेगी.”

बताया जा रहा है कि राजधानी में शिक्षा मित्रों के प्रदर्शन को लेकर फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है. डीजी मुख्यालय से 2 कम्पनी PAC, एक कम्पनी RAF मौके पर रवाना किये गए हैं. बताया जा रहा है कि शिक्षामित्र तीन दिनों तक प्रदर्शन करने वाले हैं. जिसको लेकर एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने लखनऊ में अतिरिक्त फोर्स भेजा है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Tagged with: adg lo anand kumar shiksha mitra