चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, ऐसे होगा यूपी नगर निगम चुनाव…!

file photo


लखनऊ. EVM गड़बड़ी का मुद्दा अभी शांत नहीं हुआ है. लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला ले लिया है. जिसके बारे में जानकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी को तगड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि दोनों पार्टी शुरू से EVM में खराबी और बीजेपी पर चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगा रही है. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो अगला चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग तक कर दी है.

लेकिन चुनाव अयोग ने कहा है कि यूपी में होने वाला नगर निकाय चुनाव अब ईवीएम से होगा है. इस बात की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को दी है. इससे पहले यह संभावना जताई जा रहा थी कि नगर निकाय चुनाव बैलेट पेपर से हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय चुनाव आयोग ने कहा है कि यूपी निर्वाचन आयोग को मध्य प्रदेश से EVM दी जाएगी. केन्द्रीय चुनाव आयोग ने यूपी से कहा है कि मध्य प्रदेश से संपर्क कर सकते हैं.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading…