जीत/आगे: बीजेपी+ : 325, सपा+: 54 Others: 5, बसपा: 19
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा मथुरा से जीते।
नोएडा से बीजेपी कैंडिडेट पंकज सिंह जीते
बड़ौत से कृष्णपाल मालिक (बीजेपी) जीते
बलिया(बेलथड़ा रोड) से जीते धनंजय कन्नौजिया (बीजेपी)
बलिया नगर से जीते आनंद (बीजेपी)
आजमगढ़ से जीते दुर्गा प्रसाद (सपा)
अतरौलिया(आजमगढ़) से जीते डॉ संग्राम यादव (सपा)
बरहज से जीते सुरेश तिवारी (बीजेपी)
बागपत से योगेश धामा (बीजेपी) जीते
बदलापुर(जौनपुर) से जीते रमेश चंद्र मिश्रा (बीजेपी)
भाटपार रानी से जीते आशुतोष (सपा)
पथरदेवा से जीते सूर्यप्रताप शाही (बीजेपी)
चिल्लूपार से जीते राजेश त्रिपाठी (बीजेपी)
बांसगांव से जीते विमलेश पासवान (बीजेपी)
गोरखपुर शहर से जीते बिपिन सिंह (बीजेपी)
नौतनवा से जीते अमनमणि त्रिपाणी
तिलोई से मयंकेश्वर सिंह (बीजेपी) जीते
अमेठी से गरिमा सिंह (बीजेपी) जीते
बस्ती सदर से दयाराम चौधरी (बीजेपी) जीते
बांसी से जय प्रताप सिंह (बीजेपी) जीते
बहराइच से रुबाब सैय्यदा (सपा) जीते
बहराइच(बाल्हा) से अक्षयवरलाल (बीजेपी) जीते
सिवालखास(मेरठ) से जीत जितेंद्र (बीजेपी)
सरधना से जीते संगीत सोम (बीजेपी)
मेरठ कैंट से जीते सत्य प्रकाश अग्रवाल (बीजेपी)
मेरठ से जीते लक्ष्मीकांत वाजपेयी
नोएडा(गौतमबुद्धनगर) से जीते पंकज सिंह (बीजेपी)
अनूपशहर से जीते संजय (बीजेपी)
अतरौली से जीते संदीप कुमार सिंह (बीजेपी)
अलीगढ़ से संजीव राजा (बीजेपी) जीते
आगरा कैंट से गिरिराज सिंह धर्मेश (बीजेपी) जीते
आगरा साउथ से योगेंद्र उपाध्याय (बीजेपी) जीते
आगरा नॉर्थ से जगन प्रसाद गर्ग (बीजेपी) जीते
आगरा रुरल से हेमलता दिवाकर (बीजेपी) जीते
अलीगंज(एटा) से सत्यपाल सिंह राठौर (बीजेपी) जीते
अमनपुर से देवेंद्र प्रताप (बीजेपी) जीते
नकुर से इमरान मसूद (कांग्रेस) जीते
असमौली से नरेंद्र सिंह (बीजेपी) जीते
रामपुर से आजम खान (सपा) जीते
मिलक से विजय सिंह (सपा) जीते
यूपी में एसपी की बड़ी हार पर बोले शिवपाल, ये समाजवादियों की नहीं घमंड की हार
यूपी के रूझाने पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा- यूपी में मोदी के कारण बीजेपी की जीत हुई. हम 2019 का चुनाव भी जीतेंगे.
योगी आदित्यनाथ ने कहा- यूपी की जनता सपा-बसपा को पूरी तरह खारिज कर चुकी हैं, उन्हें विकास और सुरक्षा चाहिए.
देवबंद से बीजेपी के ब्रजेश जीते…
भदोही(भदोही) से जीते रविंद्र नाथ त्रिपाठी (बीजेपी)
बदलापुर(जौनपुर) से जीते रमेश चंद्र मिश्रा (बीजेपी)
भदोही(भदोही) से जीते रविंद्र नाथ त्रिपाठी (बीजेपी)
चुनार से जीते अनुराग सिंह (बीजेपी)
बैरिया से जीते सुरेंद्र (बीजेपी)
बांसडीह से जीते राम गोविंद चौधरी (सपा)

चुनाव के अंत में केशव ने बता ही दिया कि कौन हो सकता है उनकी पार्टी से सीएम!


यूपी विधानसभा चुनाव में जहां बहुजन समाजवादी पार्टी मायावती के चेहरे पर और समाजवादी पार्टी व कांग्रेस गठबंधन अखिलेश यादव के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है, तो वहीं जीत के लिए यूपी में पूरी ताकत झोंक देने वाली भारतीय जनता पार्टी बिना किसी मुख्यमंत्री चेहरे के ही चुनाव लड़ रही है. इसके बाद अब जब चुनाव के परिणाम आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं तो ऐसे में बीजेपी में सीएम चेहरे की तलाश शुरू हो गई है.

कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री चेहरे के लिस्ट में गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री उमा भारती और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य के नाम भी शामिल है. इस पर ही केशव मौर्य ने बड़ा बयान दिया है और बताया की कौन उनकी पार्टी से मुख्यमंत्री हो कौन सकता है और उसमें क्या खासियत होनी चाहिए.

उन्होंने कहा, “यूपी का सीएम जो भी होगा वह विकास करने वाला, सुशासन देने वाला और यूपी की जनता की भलाई के लिए खुद को समर्पित करने वाला होगा.” इसके साथ उन्होंने बीजेपी के होने वाले सीएम की खूबियों का जिक्र करते हुए कहा, ” देश के 14 राज्यों में हमारी सरकार है. हम यूपी के लिए ऐसा मुख्यमंत्री चाहते हैं जो यूपी मे विकास की दृष्टि से काम करें.”

उन्होंने अपने अंदर ये सारी खूबियां होने के सवाल पर यह कहा, “मैं एक कार्यकर्ता के नाते यह मानता हूं कि प्रदेश में मुझे अध्यक्ष बनाकर सीएम बनाने की जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं पूरा करूंगा.”



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


साभार: एबीपी न्यूज़

है.

Tagged with: BJP state president Keshav Maurya cm face from bjp

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *