मायावती ने की जाट आंदोलन की वकालत, बीजेपी और कांग्रेस पर किया हमला
— February 21, 2016
लखनऊ.न्यूज़डेस्क. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जाट आंदोलन का समर्थ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को तत्काल जाट आरक्षण को लागू करना चाहिए. उन्होंने जाट बिरादरी को तत्काल ही आरक्षण देने की वकालत की है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस हमेशा से जाटों को गुमराह करती रही है. उन्होंने हरियाणा के जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण देने की मांग की है.
उन्होंने हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जाटों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जब कांग्रेस की सरकार थी तब जाट समुदाय को न्याय नहीं मिला पाया और अब वहां भाजपा सरकार है तब भी यही उनके साथ यही हो रहा है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply