बिग ब्रेकिंग: मोदी के हाथ लगा अखिलेश सरकार का कारनामा तो आनन फानन में अखिलेश सरकार ने बंद कर दिया…..
— March 2, 2017
Edited by: chandramohan pandey on March 2, 2017.
महराजगंज में अपने पार्टी के उम्मीदवारों का प्रचार करते हुए पीएम मोदी विरोधियों पर जम कर बर्षे. उन्होंने सीधे तौर पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर तंज कसा पीएम ने अखिलेश सरकार के उस वेबसाईट का जिक्र किया जिस पर राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश की हलात के बारे में जिक्र किया गया था. उसमे खास बात ये रही कि पीएम ने ‘हार्वर्ड और हार्ड वर्क’ वाले लोगों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया.
मोदी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट खुद इस सूबे की बदहाली को बयान करती है. प्रदेश सरकार की वेबसाइट खुद कहती है कि अखिलेश का काम नहीं कारनामे बोल रहे हैं. उन्होंने दावा किया ‘वेबसाइट में बताया गया है कि लाइफ इन उत्तर प्रदेश इज शार्ट एण्ड अनसर्टेन.
यानी यूपी में जिंदगी बहुत छोटी होती है और कब मर जाएं, कोई भरोसा नहीं. आगे कहते हैं कि इन दिस रिस्पेक्ट, यूपी रिजेम्बल्स सहारन अफ्रीका. यानी यूपी की हालत अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान जैसी है. अखिलेश जी क्या अब हम आपकी ही ना मानें. मुझे मालूम है कि मेरा भाषण खत्म होते ही अफसरों पर गाज गिरेगी.’ बता दे कि पीएम के इस बयान के बाद अखिलेश सरकार ने आनन फानन में उस सरकारी वेबसाईट को सीज कर दिया है. उस पर अब कुछ नही देखा जा सकता है. अब देखना होगा कि इस पर अखिलेश यादव क्या प्रतिक्रिया जाहिर करते है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply