समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच आज चुनाव आयोग अपना फैसला सुना कर अंत कर सकता है. अभी-अभी नेता जी चुनाव आयोग से मिलने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है. तो वही अखिलेश खेमे से भी रामगोपाल यादव चुनाव आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे. आज जो आयोग फैसला करेगा उसे उतर-प्रदेश के इतिहास पन्नों में भी जगह मिलेगा.
इसे पहले आजम खां ने भी यही बयान दिया था कि जो भी आज कल सपा पार्टी में चल रहा है. वो आने वाले इतिहास में बहुत ही बुरे लब्जों में लिखा जायेगा. खुन अपने खुन पर विश्वास नही करेगा, पिता का पुत्र से और पुत्र का पिता से भरोशा खत्म हो जायेगा. आजम के इस कड़वी लेकिन सच कि बातों को लोग आज भी चर्चा कर रहे है.
आजम का दर्द भी लाज्मी है उन्होंने जो पार्टी को बचाने के साथ साथ बुनियादी दौर में भी संघर्ष किया है शायद ही कोई मुलायम और शिवपाल के बाद किया हो. भला अब तो फैसला चुनाव आयोग के हाथ में है जो लगभग 12 बजे तक आ ही जायेगा.अब देखना होगा कि पिता और पुत्र के खिचातानी में किसकों साइकिल मिलता है या जब्त हो जाता है.
रिलेटेड न्यूज़:
बड़ी खबर: आखिर अखिलेश समर्थकों के लिए खुशखबरी आ ही गया!
बिग ब्रेकिंग: सपाइयों के लिए खुशखबरी नेता जी ने सपा पार्टी को बचाने के लिए कांफ्रेंस जारी कर दिया यह बयान!
Leave a reply