ब्रेकिंग: प्रदेश में सियासी भूचाल तेज नीतीश कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी से निकाला!
— February 22, 2017
Edited by: chandramohan pandey on February 22, 2017.
प्रदेश में सियासी उठा पटक तेज हो गया है, जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव अपने पड़ाव तक पहुंच रहा है. वैसे वैसे सभी राजनीतिक पार्टिया एक दुसरे से मुह मोड़ते जा रही है. ताजा मामला यह है कि समाजवादी पार्टी को समर्थन देने से आहत हो कर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मंगलवार शाम उत्तर प्रदेश के अपने प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी से ही निकाल दिया है.
गौरतलब है कि प्रदेश मे दूसरे चरण के ऐन पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का एकतरफा ऐलान कर दिया था. जिसके बाद अखिलेश यादव के समर्थकों में काफी ख़ुशी थी, हलांकि जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने पहले ही ऐसे किसी समर्थन से इंकार कर दिया था.
भले ही नीतीश कुमार अपने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी से निकल दिए लेकिन वो अभी भी अखिलेश यादव के समर्थन में है. सुरेश निरंजन अपने समर्थकों के साथ सपा को समर्थन देने कि बात पर अड़े हुए है. अगर देखा जाय तो इस कार्रवाई के बाद प्रदेश में सियासी बगावत तेज हों गया है. अब देखना होगा कि आगे और क्या कुछ निकल कर सामने आता है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply