मोदी टीम की पहले से तय एजेंडे को आखिर जान ही गए प्रशांत, अब अखिलेश को दी यह बड़ी सलाह….!


लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को मोदी की टीम के पहले से तय एजेंडे की बारे में पता चल चूका है. शायद यही वजह है कि उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश को एक बड़ी सलाह दी है. बता दें कि प्रशांत अब कांग्रेस के लिए काम कर रहे है. साथ ही वो गठबंधन के लिए भी बहुत हद तक नीतियों का निर्धारण कर रहे हैं. पीके का ऐसा मानना है कि मोदी टीम पहले से सेट स्क्रिप्ट के हिसाब से अपना एजेंडा बना सकती है.

ऐसे में अखिलेश को मोदी पर तीखा हमला करने से बचना चाहिए. बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में प्रधानमंत्री मोदी पर अखिलेश को कैसे पलटवार करना है, किन किन मुद्दों को सामने लाना है, ईन सारी बतों पर प्रशांत की टीम काफी काम कर रही है. सूत्रों की माने तो मोदी के बयानों का जबाब देने के लिए प्रशांत ने स्ट्रैटजी भी तैयार कर ली है. जिस पर अपनी सभाओं में अखिलेश अमल करते नजर आ सकतें हैं.

हालांकि इसके साथ अखिलेश अपने विकास की स्ट्रैटजी का भी इस्तमाल अपने भाषण में करेंगे. इस मामले में प्रशांत की टीम का यह मानना है कि मोदी अखिलेश पर जितना हमला करेंगे. उतना ही अखिलेश पक्ष को फायदा होगा. गौरतलब हो कि इससे पहले प्रशांत ने बिहार चुनाव के समय 2015 में सीएम नीतीश कुमार के लिए भी इसी तरह की स्ट्रैटजी पर काम किया था.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: prashant kishore

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *