ब्रेकिंग न्यूज़: आखिर सपा के तरफ से आ ही गया यह बयान ‘नेताजी के बगैर समाजवाद की कल्पना नहीं की जा सकती’!
— January 10, 2017
Edited by: chandramohan pandey on January 10, 2017.
सूबे में सत्तारूढ़ सपा पार्टी का झगड़ा अब फिर से नया रुख अख्तियार कर लिया है. अब जगह बेजगह पार्टी कार्यकर्ता सपा दफ्तर पर अपना अधिकार जमाने में लगे है. ऐसे में ताजा मामला पार्टी कार्यालय पर अधिकार जमाने को लेकर ही है जहा आज मुलायम सिंह यादव खेमे के कुछ नेता आज सुबह पार्टी के मुख्यालय पहुंचे, इनको पार्टी दफ्तर में जाने से रोकने पर वे गेट के सामने ही सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठ गए.
यही तक मामला नही रुका जब शिक्षा मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल पार्टी कार्यालय पहुंचे तो उन्हें भी अंदर कार्यालय जाने से रोक दिया गया.जिसे लेकर वो काफी दुखित हुए और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सपा के लिए काला दिन है, ऐसा तो कभी सोचा नहीं था. करीब 21 महीने जेल में रहे, उसके बाद लगा था कि अब समाजवादियों का दबदबा देश की राजनीति में बढ़ेगा, लेकिन इस तरह की लड़ाई से लगता है कि वामपंथियों की तरह समाजवादियों की ताकत भी घटेगी.
शिक्षा मंत्री शुक्ल ने ये भी कहा कि वह इस पार्टी के कलह में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के साथ हैं, क्योंकि नेताजी के बगैर समाजवाद की कल्पना नहीं की जा सकती.अब देखना होगा कि मंत्री शुक्ल के इस बयान के बाद अखिलेश पक्ष के तरफ से क्या प्रतिक्रया निकल कर सामने आता है.अभी फिलहाल मुलायम समर्थक सड़क पर काल टोपी लगाकर दफ्तर के सामने बाहर बैठे हुए है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply