बिग ब्रेकिंग: इनलोगों को लगा झटका, योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दिया….!

file phtoto


लखनऊ: हाल ही में प्रदेश के मथुरा में घटित हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद विपक्ष लगाता योगी सरकार से कानून वयवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा था. घटना के बाद श्रीकांत शर्मा और प्रदेश के डीजीपी मृत व्यपारियों के परिजनों से मिलने मथुरा पहुंचे हुए थे. जहाँ परिजनों ने श्रीकांत शर्मा और डीजीपी से पुलिस वालो की लापरवाही का जिक्र करते हुए जमकर भला बुरा कहा था.

जिसके बाद आज विधानसभा में श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मथुरा में जिनकी हत्या हुई वो मेरे परिवार के है. पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने और सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए है. 15 साल प्रदेश को लूटने वाले अब आरोप लगा रहे है. पिछली सरकार कि तरह हमारी सरकार अपराधियों को संरक्षण नही देगी.इस बयान के बाद अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगो को तगड़ा झटका लगा है. लापरवाह पुलिस अधिकारीयों पर कार्रवाई होगी. बीट कांस्टेबल मोबाईल पर बिजी रहते है. नई सरकारों को थोडा समय मिलना चाहिए.कम से कम 6 महीने का समय सरकार को मिलें. इस आरोप के बाद सियासी पारा जोरो पर है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: up cabinet minister shrikaan shrmaa