सपा मुखिया ने कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका, उनकी जीती हुई इन 21 सीटों पर भी खड़े कर दिए प्रत्याशी


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है. जहां दोनों पार्टियों के कई नेता गठबंधन की आस लगाए बैठे थे. तो वहीं सपा मुखिया ने 2012 की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा जीते हुए 21 सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों को खड़ा करके गठबंधन के प्रति अपने मनसूबे को साफ कर दिया. आपको मालूम हो सीएम अखिलेश भी कांग्रेस से गठबंधन के पक्ष में थे. जिन्हें अब यह मालूम हो गया होगा कि अब सपा और कांग्रेस के बीच चुनाव रिश्ता नहीं हो सकता है.


सपा ने 2012 के चुनाव में कोंग्रेस की जिन 21 जीती हुई सीटों पर अपने प्रत्याशियों को खड़ा किया था उनके नाम इस प्रकार है:
(1) लखनऊ की कैंट सीट- अपर्णा यादव (यहां पूर्व कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने जीत दर्ज किया था)
(2) शामली- मनीष कुमार चौहान (इस सीट से पंकज कुमार मलिक कांग्रेस विधायक है)
(3) रामपुर की स्वार सीट- अब्दुल्ला आजम(इस सीट से कांग्रेस के नवाब काजिम अली खान विधायक)
(4) रामपुर बिलासपुर सीट-बीना भारद्वाज(यहां से संजय कपूर कांग्रेस विधायक हैं)
(5) बुलंदशहर की खुर्जा- रवींद्र बाल्मीकि( इस सीट से बंशी सिंह पहाड़िया कांग्रेस विधायक हैं)
(6) मथुरा- डॉ. अशोक अग्रवाल(इस सीट से प्रदीप माथुर कांग्रेस के विधायक है)
(7) अमेठी की जगदीशपुर- अजीत प्रसाद (इस सीट से राधेश्याम कनौजिया कांग्रेस विधायक है)
(8) कानपुर किदवईनगर- ओम प्रकाश मिश्र (इस सीट से अजय कपूर कांग्रेस विधायक हैं)
(9) हमीरपुर की राठ सीट- अंबेश कुमार(इस सीट से गयादीन अनुरागी कांग्रेस विधायक हैं)
(10)बांदा के तिंदवारी सीट- शकुंतला निषाद((इस सीट से दलजीत सिंह कांग्रेस विधायक हैं)

(11)बांदा सदर सीट- हसनुद्दीन सिद्दीकी सपा प्रत्याशी( इस सीट से विवेक कुमार सिंह कांग्रेस विधायक हैं)
(12)इलाहाबाद उत्तरी- लल्लन राय( इस सीट से अनुग्रह नारायण सिंह कांग्रेस विधायक हैं)
(13) वाराणसी पिंड्रा- रामबालक सिंह पटेल(यहां से अजय राय हैं पिंड्रा विधायक)
(14)बहराइच की नानपारा सीट- जयशंकर सिंह(यहां से कांग्रेस विधायक माधुरी वर्मा जीती थी)
(15) बहराइच की पयागपुर सीट- मुकेश श्रीवास्तव(यहां से कांग्रेस विधायक मुकेश श्रीवास्तव को जीत मिली थी)
(16)कुशीनगर की खड्डा सीट- नथुनी प्रसाद कुशवाहा(इस सीट से विजय कुमार दुबे कांग्रेस विधायक हैं)
(17)कुशीनगर की तमकुहीराज सीट- पीके राय(इस सीट से अजय कुमार लल्लू हैं कांग्रेस विधायक कांग्रेस विधायक)
(18)देवरिया की रूद्रपुर सीट- अनुग्रह नारायण सिंह(इस सीट से अखिलेश प्रताप सिंह कांग्रेस विधायक हैं)
(19) जौनपुर सदर सीट-जावीद सिद्दीकी(यहां से मो. नदीम जावेद हैं कांग्रेस विधायक)
(20)मिर्जापुर की मड़िहान सीट- सुरेंद्र कुमार सिंह पटेल( यहां से ललितेश पति त्रिपाठी हैं कांग्रेस विधायक )
(21)सोनभद्र की दुद्धी सीट- रूबी प्रसाद को सपा ने दिया टिकट (यहां से रूबी प्रसाद कांग्रेस की विधायक हैं)

रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article विलेन शक्ति कपूर ने रियल लाइफ में भी अपनी बेटी के साथ किया ऐसा काम जिसे जान कोई भी...

Next Article » ब्रेकिंग: बैठक के बाद बात बढ़ी CM अखिलेश पहुंचे नेता जी के आवास पर, अब जाने क्या होगा!

Tagged with: congress party up election2017