इसौली विधानसभा सीट पर बढ़ी सपा की मुश्किलें, आजम के करीबी का रालोद…..
— February 6, 2017
Edited by: chandramohan pandey on February 6, 2017.
असगर नकी, सुल्तानपुर: पांचवे चरण में होने वाली वोटिंग के लिए सोमवार को यहां बीजेपी, सपा और रालोद समेत कई पार्टियों के कन्डिडेट ने नामिनेशन किया. आज हुए नामिनेशन के बाद सपा के लिए हर दृष्टिकोण से काफी अहम मानें जानी वाली इसौली सीट से सपा के लिए परेशानिया बढ़ गई हैं.
यहां सपा समेत सभी दलों की मुख्य लड़ाई रालोद के बाहुबली कन्डिडेट से होगी. जिसमें यहां अब रलोद का हैंडपंप चलता नज़र आ रहा है.इसौली सीट मुस्लिम बाहुल्य है जिस पर सपा ने इस सीट से सीटिंग एमएलए अबरार अहमद को अपना कन्डिडेट बनाया है. क्षेत्र में इनकी प्रतिष्ठा का आलम ये है कि हर मोड़ पर खुला विरोध है.
खासकर स्वयं उनके अपने वर्ग-विशेष के वोटबैंक में हाल ही में अपने कन्डिडेट के इस विरोध को सपा के नेशनल प्रेसिडेंट अखिलेश यादव ने अपने आवास पर करीब से देखा भी था. बावजूद इसके एमएलए का टिकट बरकारार रहा, सूत्रों के मुताबिक इसकी वजह कैबिनेट मंत्री आज़म खान की जुड़ी हुई प्रतिष्ठा है. क्योंकि एमएलए की गिनती मंत्री के खास आदमियों में होती है.
रिलेटेड न्यूज़:
-
ब्रेकिंग: राष्ट्रीय लोकदल उम्मीदवार की हुई गिरफ्तारी!
-
बिग ब्रेकिंग: राष्ट्रीय लोकदल के इस दिग्गज उम्मीदवार के भाई की हुई हत्या!
-
बिग ब्रेकिंग: अंतिम समय में राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी ने बीजेपी के साथ गठबंधन…..
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply