बिग ब्रेकिंग: मुख्य चुनाव आयुक्त का evm पर बड़ा फैसला, झूम उठे अखिलेश और मायावती के समर्थक 2018 तक होगा राज्य के सभी…!

file photo


विधानसभा चुनाव नतीजा आने के बाद से ही लगातार EVM का मुद्दा जोरो पर रहा. हाल ही में अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि जब पेट्रोल पंप में चिप लगा के चोरी संभव है तो evm में क्या ये संभव नही है. चुनाव आयोग पहले से ही इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक पार्टीयों से सफाई देते आ रहा है.

अब बहुजन समाज पार्टी कि प्रमुख मायावती और सपा राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मांगे लगभग पूरी होनेवाली है वो पहले से ही evm में vvpat लगाने कि मांग करते आ रहे है. ऐसे में मुख्य चुनाव आयुक्त ने एकबार फीर कहा है कि EVM किसी भी इंटरनेट या नेटवर्क से कनेक्ट नही होते, किसी भी तरीका से हैक नही किया जा सकता है.

आगे उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास VVPAT लगाने से शक ख़त्म होगा. 2018 तक सभी EVM में VVPAT लगेगा. यह सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी है क्योकि अब वोटो कि निष्पक्षता को लेकर कोई सवाल नही उठे गा.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: elevation commission of india former cm mayawati