बिग ब्रेकिंग: आज बलिया में अखिलेश यादव ने एलान कर जीत लिया किसानों का दिल, कहा आप…..
— March 2, 2017
Edited by: chandramohan pandey on March 2, 2017.
आज बलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने एकबार फिर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि रसड़ा चीनी मिल चलवाने का इंतजाम कर दिया है, अगर प्रदेश में चुनाव नही रहता तो अबतक चीनी मिल चल रहा होता. सीएम ने ये भी कहा कि आने वाले समय में 1000 रुपया पेंशन के तौर पर देंगे.
अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में मिल्क पाउडर और देशी घी भी देने का काम करेंगे. उन्होंने ये भी दावा किया कि 55 लाख महिलाओं को प्रदेश में पेंशन दिया, शिक्षा मित्रो की भी मदद किया. 9 महीने में आजम गढ़ में चीनी मिल का प्लांट लगाया. बिजली में भी सुधार लाने का काम किया. गरीब परिवारों को लोहिया आवास दे दिया.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सरकार बनाओं हम इसे आदर्श विधानसभा बनाएंगे. अपने विरोधियों पर अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा है कि बहस करे, विकास पर बहस करने से क्यों भाग रहे है. खाए गंगा मैया की कसम कि हम बिजली दे रहे है कि नही. अखिलेश यादव के इस एलान के बाद वहा मौजूद किसान ख़ुशी से झूम उठे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply