बड़ी खबर: चुनाव से पहले अखिलेश ने माना हार….!
— February 20, 2017
Edited by: chandramohan pandey on February 20, 2017.
असगर नकी, सुल्तानपुर: यहां पांचवे चरण में होने वाले यूपी विधानसभा के चुनाव में जयसिंहपुर के भाजपा प्रत्याशी सीताराम वर्मा के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सपा और कांग्रेस पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है.
गठबंधन दो विचारधाराओं के बीच होता है, लेकिन अखिलेश ने कांग्रेस के साथ अपवित्र गठबंधन किया है. यह गठबंधन भ्रष्टाचार में लिप्त दो कुनबों के बीच हुआ है. शाह ने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन कर अखिलेश ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है उन्होंने कहा अखिलेश ने केवल हार नहीं मानी है, बल्कि गठबंधन कर अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्हें अगर अपने विकास कार्यो पर भरोसा था तो कांग्रेस से क्यों हाथ मिलाया?
समाजवाद को मानने वाले लोहिया भी कांग्रेस के विरोधी रहे हैं. सपा का जन्म भी कांग्रेस के विरोध में ही हुआ था. शाह ने कहा कि विकास के नाम पर पिछले पांच साल में कुछ नहीं हुआ है और जो भी काम हुआ, वह आधा-अधूरा ही रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने कहा अखिलेश कॉस्मेटिक विकास करके चुनाव के मैदान में हैं. विकास की झूठी तस्वीर जनता को दिखा रहे हैं. उन्होंने जल्दबाजी में मेट्रो का उद्घाटन किया, किसी भी गांव में 24 घंटे बिजली नहीं पहुंच रही. शुद्घ पानी की भी व्यवस्था नहीं हो सकी है.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply