23 अगस्त से मिलेगा नोकिया का ये शानदार फ़ोन, साथ में मिलेंगे कई जबरदस्त ऑफर्स….
— August 13, 2017अब नोकिया जल्द ही बाज़ार में अपना एक नया स्मार्टफोन Nokia 6 जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है….
द इंडिपेंडेंट’ में छपी एक खबर का कहना है कि फेसबुक ऐप सबसे ज्यादा बैटरी कंज्यूम करता है. जैसे ही यूजर अपना स्मार्टफोन ऑन करते ही यह ऐप अपने आप रन करने लगता है, जिससे बैटरी की खपत बढ़ जाती है. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फेसबुक अलावा Netflix, WhatsApp व Google Maps भी सबसे ज्यादा बैटरी कंज्यूम करने वाले ऐप्स म शामिल हैं.
आपको बता दें की इस रिपोर्ट में बैटरी कंज्यूम करने वाले ऐप्स को अलग-अलग कैटगीरी में बांटा गया है. रिपोर्ट में यूजर्स को स्मार्टफोन की जगह वेब ब्राउजर पर फेसबुक यूज करने की सलाह दी गई है. इन सब के आलावा नेटफ्लिक्स, स्पॉटिफ संगीत
सैमसंग वॉचऑन, सैमसंग वीडियो एडिटर, स्नैपचैट, क्लीन मास्टर, लाइन: फ्री कॉल्स@मैसेजेस, माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक, ईएस फाइल एक्सप्लोरर फाइल मैनेजर ए सभी ऐसे एप है जो आपके फ़ोन की अधिक बैटरी खपत करते हैं.
Leave a reply