सावधान! ये एप्स आपके फ़ोन की बैट्री को कर सकते है खत्म…


इस डिजिटल दौर में सभी को नए नए स्मार्टफोन रखने का शौक होता है. लेकिन हर शौख़ पर पानी उस वक्त फिर जब हमारे स्मार्टफोन में बैटरी की प्रॉब्लम आ जाती है. इसके पीछे भी बहुत से कारण है जो की आज हम आपको बताने जा रहे हैं. हा सभी अपने स्मार्टफोन में Facebook app इंस्टॉल करके रखते हैं. लेकिन हम आपको बता दें की बैटरी के जल्दी लो होने में यही फेसबुक ऐप बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

द इंडिपेंडेंट’ में छपी एक खबर का कहना है कि फेसबुक ऐप सबसे ज्यादा बैटरी कंज्यूम करता है. जैसे ही यूजर अपना स्मार्टफोन ऑन करते ही यह ऐप अपने आप रन करने लगता है, जिससे बैटरी की खपत बढ़ जाती है. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फेसबुक अलावा Netflix, WhatsApp व Google Maps भी सबसे ज्यादा बैटरी कंज्यूम करने वाले ऐप्स म शामिल हैं.

आपको बता दें की इस रिपोर्ट में बैटरी कंज्यूम करने वाले ऐप्स को अलग-अलग कैटगीरी में बांटा गया है. रिपोर्ट में यूजर्स को स्मार्टफोन की जगह वेब ब्राउजर पर फेसबुक यूज करने की सलाह दी गई है. इन सब के आलावा नेटफ्लिक्स, स्पॉटिफ संगीत
सैमसंग वॉचऑन, सैमसंग वीडियो एडिटर, स्नैपचैट, क्लीन मास्टर, लाइन: फ्री कॉल्स@मैसेजेस, माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक, ईएस फाइल एक्सप्लोरर फाइल मैनेजर ए सभी ऐसे एप है जो आपके फ़ोन की अधिक बैटरी खपत करते हैं.

Tagged with: facebook smartphone

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *