विधानसभा चुनाव से पहले ही अपर्णा यादव को लगा झटका!
— February 9, 2017
Edited by: admin on February 9, 2017.
यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लखनऊ कैंट से सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव को एक तगड़ा झटका लगा है. बता दें कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव को चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस भेज दिया है. कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग ने अपर्णा यादव को आचार संहिता के. उल्लघंन का आरोपी ठहराया है.
कहा जा रहा है कि बुधवार को अपर्णा यादव ने नाका ङ्क्षहडोला क्षेत्र में स्थित गुरूनानक पीजी कालेज में बिना अनुमति के जनसभा का आयोजन करवाया था. जिसके बाद मामला को गंभीरता से लेते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) और क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी राज कमल यादव ने उन्हें नोटिस भेजा है.
इसके इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी को चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस भेजा है. इनपर वीरेन्द्र कुमार नामक एक शख्स के घर की दीवार पर उनके अनुमति के बिना पोस्टर चस्पा करवाने का आरोप है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply