JNU पर आजम हुए आग बबूला, बीजेपी को चेताया
— February 14, 2016
जेनएनयू मामल पर पुरे देश में फ़ैल गया है सभी नेता अब इस पर खुल कर बयान दे रहे है. आजम खान भी इस मामले में अब खुद चुके है उन्होंने कहा, ‘जो बात बीजेपी कह रही है वह सच नहीं है। इस पर जांच होनी चाहिए. जेएनयू की यह साख कभी नहीं रही है.
यह बहुत सेक्यूलर यूनिवर्सिटी है. इसके छात्र ऐसे बात नहीं कह सकते, जो राष्ट्र के खिलाफ हो.’ आजम ने ये बातें शनिवार को रामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से कही.
उन्होंने तल्ख़ अंदाज में कहा जएनयू पर बीजेपी की भाषा नहीं चलेगी..उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जेनएनयू मामले पर राजनीति कर रही है बीजेपी. बीजेपी ने जेएनयू में अपने एजेंट्स घुसेड़कर ऐसे नारे लगवाए हैं. वह जेएनयू को बंद कर देना चाहती है.
जैसे एएमयू के साथ हुआ, जामिया के साथ हुआ, वहीं जेएनयू के साथ होने जा रहा है.
बीजेपी चाहती है कि जेएनयू में एजुकेशन पैटर्न बदल जाए और केसरिया शिक्षा की पढ़ाई हो. अगर दिल्ली और बिहार में बीजेपी को राजनीतिक झटका न लगा होता तो यह पार्टी अब तक देश का पूरा नक्शा बदल चुकी होती.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- ताज महल गुलामी की निशानी, इसे गिरा देना चाहिए. पढ़े किसने दिया यह विवादित बयान
- मुजफ्फरनगर दंगा स्टिंग मामले में देश के एक बड़े टीवी चैनल के 9 पत्रकार दोषी करार
- साबित हो गया कि आरएसएस से डरते हैं आज़म खान, ये रहा सुबूत…
- राष्ट्रद्रोह मामले में मुश्किल में आज़म
- ‘मोदी के कारण देश में मुस्लिमों के खून की नदियां बह जाती’
Tagged with: Azam khan jnu university जेनएनयू
Leave a reply