JNU पर आजम हुए आग बबूला, बीजेपी को चेताया


जेनएनयू मामल पर पुरे देश में फ़ैल गया है सभी नेता अब इस पर खुल कर बयान दे रहे है. आजम खान भी इस मामले में अब खुद चुके है उन्होंने कहा, ‘जो बात बीजेपी कह रही है वह सच नहीं है। इस पर जांच होनी चाहिए. जेएनयू की यह साख कभी नहीं रही है.


यह बहुत सेक्यूलर यूनिवर्सिटी है. इसके छात्र ऐसे बात नहीं कह सकते, जो राष्ट्र के खिलाफ हो.’ आजम ने ये बातें शनिवार को रामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से कही.

उन्होंने तल्ख़ अंदाज में कहा जएनयू पर बीजेपी की भाषा नहीं चलेगी..उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जेनएनयू मामले पर राजनीति कर रही है बीजेपी. बीजेपी ने जेएनयू में अपने एजेंट्स घुसेड़कर ऐसे नारे लगवाए हैं. वह जेएनयू को बंद कर देना चाहती है.


जैसे एएमयू के साथ हुआ, जामिया के साथ हुआ, वहीं जेएनयू के साथ होने जा रहा है.

बीजेपी चाहती है कि जेएनयू में एजुकेशन पैटर्न बदल जाए और केसरिया शिक्षा की पढ़ाई हो. अगर दिल्‍ली और बिहार में बीजेपी को राजनीतिक झटका न लगा होता तो यह पार्टी अब तक देश का पूरा नक्शा बदल चुकी होती.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


« Previous Article सोशल मीडिया का असर: सीएम ने की इस महिला की मदद

Next Article » रोडवेज में सफ़र करने वाले यात्रियों को सरकार देगी बीमा की सुविधा

Tagged with: jnu university जेनएनयू

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *