ताज महल गुलामी की निशानी, इसे गिरा देना चाहिए. पढ़े किसने दिया यह विवादित बयान


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान हमेशा किसिं किसी बयान से सुर्खियाँ बटोर ही लेते है. उन्होंने फिर एक ऐसा विवादित बयान दिया है जीससे प्रदेश में राजनीती गर्माने की उम्मीद है. उन्होंने ने रामपुर के एक कार्यक्रम में विवादित बयान देते हुए कहा ताजमहल को गिरा देना चाहिए.


उन्होंने कहा ताजमहल राष्ट्रपति भवन और पार्लियामेंट गुलामी की निशानी है इसलिए इन्हें गिरा देने की सलाह दी है. आजम खान ने कहा कि मुगलों ने अपनी यादें छोड़ी, किले छोड़े, कुतुबमीनार छोड़ी, जामा मस्जिद छोड़ी, ताजमहल छोड़ा. ये पैसा भारतीय खजाने का था और मुगलों ने इसका इस्तमाल अपनी निजी ख्वाहिशें पूरा करने के लिए किया जो की गलत है.

उन्होंने कहा दूसरे नंबर की गुलामी की निशानी है में राष्ट्रपति भवन और हिंदुस्तान की पार्लियामेंट है. जिसे गिरा देना चाहिए.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: azam on taj mahal demolish taj mahal said azam

Related Articles

1 Comment

  1. Dileep kumar February 21, 2016 at 7:27 am
    Reply

    Sahi kaha mantri ji ne

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *