सूबे में चुनावी शरगर्मी तेज है ऐसे में सभी पार्टिया सभी समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलने कि दावे कर रहे है. ताजा वाक्या मैथा ब्लॉक के छोटे से गांव बैरी सवाई का है. जहा नूरजहाँ नाम कि महिला ने अपनी अलग पहचान बनाई है. नूरजहाँ एक अल्पसंख्यक परिवार में गृहणी होने के बाद भी महिलओं के लिए प्रेरणा स्वरूप उभरी है.
बता दे कि इस महिला ने सोलर पैनल के जरिये अपने पूरे गांव में रौशनी बिखरे हुए है. नूरजहाँ सोलर पैनल से लालटेन चार्ज करती है और फिर गांव के ही लोगों को 100 रुपया मासिक किरया लेकर देती है. नूरजहाँ के इस पहल से गांव में रौशनी है बच्चों को पढ़ने लिखने में भी आसानी हों रही है.
हालहि में जब देश के प्रधानमंत्री मन की बात में उदगार व्यक्त करते हुए नूर जहां की प्रशंसा की तो प्रशंसको का भी उनसे मिलने का होड़ लगने लगा. अब तो सूबे के मुख्यमंत्री इस महिला के इस काम के लिए मुरीद बन गये है तभी तो रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार के लिए चुना है. आज इस महिला को लखनऊ में पुरस्कृत किया जाएगा.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″] इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.