सपा में सुलह की नहीं बनी बात तो अब अखिलेश इनसे कर रहे हैं मुलकात!
— January 10, 2017
Edited by: admin on January 10, 2017.
लखनऊ: विधनासभा चुनाव सिर पर है लेकिन फिर भी यूपी की सत्ता पर बैठी हुई समाजवादी पार्टी में पिता मुलायम और पुत्र अखिलेश के बीच अभी भी तक सुलह नहीं हो पा रही है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जहां अपने समर्थकों के साथ मीटिंग करने में व्यस्त हैं, तो वहीं मुलायम सिंह यादव भी अपने छोटे भाई शिवपाल यादव से मिलके आगे की रणनीतियों पर काम कर रहे हैं.
हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश ने भी मुलायम से भी बात की लेकिन सभी मुद्दों पर सहमती न बन पाने के कारण सपा घमासान की आग ठंडी नहीं हो सकी है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि मुलायम द्वारा अखिलेश को सपा अगला सीएम चेहरा घोषित करने के बाद मंगलवार को दोनों की मुलाकात होने जा रही है.
कहा जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम से मिलने जाएंगे और एक बार फिर से पाने शर्तो को उनके सामने रखेंगे. ताजा जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव मुलायम से मिलने 5VD पहुंचे चुके हैं. अखिलेश यादव इस वक्त फ्लीट 4 विक्रमादित्य मार्ग पर मौजूद है. सूत्रों का कहना है कि सीएम अखिलेश अंदर के रास्ते मुलायम आवास पहुंचे है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply